---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: टीम इंडिया की जीत पर विराट कोहली की खुशी का नहीं ठिकाना, इंग्लैंड का ‘घमंड’ तोड़ने के बाद गिल एंड कंपनी को दी बधाई

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद विराट कोहली ने अपनी खुशी जाहिर की और टीम को एक मैसेज दिया। उन्होंने कुछ खिलाड़ियों का खास तौर पर जिक्र भी किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 7, 2025 07:22
IND vs ENG, Virat Kohli
विराट कोहली की खास प्रतिक्रिया (Image Credit: Instagram/Indiancricketteam)

Virat Kohli Reacts India Win: भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में पराजित कर दिया। एजबेस्टन में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाया और इंग्लैंड को खेल में पूरी तरह से पीछे रखने का प्रयास किया। भारत ने 336 रनों ने यादगार जीत अपने नाम की। फैंस टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं और उनकी खूब तारीफ हो रही है। इसी बीच विराट कोहली की भी खास प्रतिक्रिया सामने आई है।

भारत की जीत से विराट कोहली बेहद खुश

विराट कोहली ने भारत की जीत के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आकर पोस्ट डाला। इसी बीच उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप का खास तौर पर जिक्र करके प्रदर्शन की तारीफ की। विराट ने कहा, ‘एजबेस्टन में इंडिया को बड़ी जीत मिली। निडर होकर इंग्लैंड को पीछे धकेला गया। शुभमन गिल ने बल्ले से और फील्ड पर रहकर शानदार तरीके से नेतृत्व किया। सभी की ओर से प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला। मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने जिस तरह से इस पिच पर गेंदबाजी की है, उनका खास जिक्र करना जरुरी है।’

---विज्ञापन---

एजबेस्टन में जीत भारत के लिए रही है ऐतिहासिक

भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में जीत बेहद खास है। भारत ने पहले कभी भी इस मैदान पर कोई टेस्ट मुकाबला नहीं जीता था और अब सालों का सूखा खत्म हो गया है। इसके अलावा भारत पहली एशियाई टीम बन गई है, जिसने एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच जीता हो। पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमें भी एजबेस्टन में जीतने में असफल रही है। भारत के लिए यह जीत काफी ज्यादा महत्वपूर्ण थी।

5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में पहले मुकाबले के दौरान भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी वजह से गिल एंड कंपनी पर बड़ा दबाव था। हालांकि, भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इंग्लिश टीम के लिए यहां से जीत बेहद मुश्किल थी और कुछ ऐसा ही हुआ। भारत ने मात्र 271 रनों पर इंग्लैंड को रोकते हुए शानदार जीत प्राप्त की और उनका घमंड तोड़ा। बता दें कि यह गिल की बतौर टेस्ट कप्तान पहली जीत है।


ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: शुभमन गिल के 3 भरोसेमंद हथियार, बर्मिंघम में इंग्लैंड का किया बंटाधार

First published on: Jul 07, 2025 06:52 AM

संबंधित खबरें