Virat Kohli: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे। रोहित के संन्यास के बाद विराट कोहली के भी संन्यास को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। क्योंकि रोहित की तरह विराट का भी हालिया टेस्ट फॉर्म खराब रहा हैं। विराट के साथी खिलाडी ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट से थकने की बात कर रहे थे।
विराट कोहली ने दिया था बड़ा हिंट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली के अलावा टीम इंडिया के लगभग खिलाड़ियों ने निराश किया था। विराट कोहली ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक जमाया था। इसके बाद उनका बल्ला 8 पारियों में फ्लॉप रहा। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने विराट कोहली के बारे में दावा करते हुए बताया कि जब विराट, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्र्लिया दौरे पर थे, तब उन्होंने कई बार कहा था कि वह टेस्ट क्रिकेट से थक चुके हैं। हालांकि विराट की इस बात को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उस वक्त गंभीरता से नहीं लिया। क्योंकि कोहली और टीम इंडिया की हालत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब थी। कोहली इस दौरे पर 5 मैच की 9 पारियों में केवल 190 रन बनाए थे।
🚨 TALKS ON WITH VIRAT KOHLI. 🚨
– A highly influential person in Indian cricket expected to meet Virat to persuade him to continue in Tests. (Cricbuzz). pic.twitter.com/Y42JsURshX
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 10, 2025
विराट ने बनाया मन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। उन्होंने इसके लिए बीसीसीआई से संपर्क भी किया है। हालांकि विराट कोहली के इस फैसले के बाद बीसीसीआई ने उन्हें अच्छे से सोचने समझने के लिए वक्त दिया है। बीसीसीआई के अलावा टीम मैनेजमेंट विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना करना चाहते हैं। क्योंकि वह टीम इंडिया की सबसे अहम कड़ी में से एक हैं। विराट ने टेस्ट प्रारूप में इंग्लैंड की धरती पर खूब रन बनाए हैं।