India vs Australia ODI Seires: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 1 दिन बाद होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. ये सीरीज इसलिए भी खास हो जाती है कि क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर होने वाली है. वहीं विराट कोहली के लिए ये सीरीज और भी ज्यादा खास होने वाली है, विराट कोहली इस सीरीज में एक ऐसा इतिहास रच सकते हैं जो अभी तक 148 साल के इतिहास में नहीं हो पाया है.
विराट कोहली रचेंगे इतिहास!
विराट कोहली को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए देखा गया था. इस टूर्नामेंट में कोहली के बल्ले से एक शतक भी निकला था, ये शतक कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था. वहीं अब अगर कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतक और लगा देते हैं, तो उनके नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो जाएगी और वे पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ देंगे. विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में अभी 51 शतक दर्ज है.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: एक नहीं Team India के लिए आई 5 बड़ी खुशखबरी! मुश्किल में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम
एक शतक लगाने के साथ ही विराट क्रिकेट के एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी तक सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम क्रिकेट के 1-1 फॉर्मेट में फिलहाल 51-51 शतक लगाने का रिकॉर्ड है, जहां विराट कोहली ने वनडे में 51 शतक लगाए हैं तो वहीं सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए हैं, ऐसे में अब कोहली एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ सकते हैं.
टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं कोहली
विराट कोहली अब टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. कोहली के पास अब वनडे फॉर्मेट में बचा है. ये सीरीज कोहली के लिए वर्ल्ड कप 2027 को देखते हुए बेहद अहम होने वाली है, फैंस को कोहली से इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS सीरीज से पहले टीम में हुआ बड़ा बदलाव, हो गया उलटफेर