Virat Kohli Gautam Gambhir Fight Amit Mishra: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले संस्करण के दौरान विराट कोहली-गौतम गंभीर के बीच लड़ाई चर्चा का विषय बन गई थी। लड़ाई की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के प्लेयर नवीन उल हक से हुई थी। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों में हाथ मिलाने के दौरान बहस हुई। उसके बाद गौतम गंभीर भी इस लड़ाई में कूद गए। उस दौरान नवीन के साथ LSG के लिए खेल रहे अमित मिश्रा मैदान पर मौजूद थे। मिश्रा ने बीच-बचाव कराने की कोशिश की थी, लेकिन बहस लगातार बढ़ती गई। हालांकि गौतम गंभीर, नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच बाद में सब नॉर्मल हो गया था। अब गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच भी बन चुके हैं, लेकिन इस लड़ाई के पीछे की पूरी कहानी क्या है, इसका खुलासा खुद अमित मिश्रा ने किया है।
गंभीर ने किया था चुप रहने का इशारा
LSG प्लेयर अमित मिश्रा ने शुभांकर मिश्रा के साथ इंटरव्यू में बताया कि बेंगलुरु में एलएसजी और आरसीबी के मैच के दौरान ये सब शुरू हुआ था। जहां गौतम गंभीर ने शोर मचा रहे आरसीबी फैंस के सामने मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया। मिश्रा के मुताबिक, हम सबको लगा कि मैच के बाद ही ये सब खत्म हो गया, लेकिन शायद विराट कोहली को ये सब पसंद नहीं आया।
RCB vs LSG (2023)
Full fight between Virat Kohli and Amit Mishra Gautam Gambhir..
Here Virat Kohli owned Amit Mishra and LSG last year, that’s the reason he is blabbering about him in podcasts 😂😂🤣🤣
pic.twitter.com/4CSHOCORVh---विज्ञापन---— Atish_18 (@imVkohli_183) July 15, 2024
गाली देना शुरू कर दिया
फिर जब एक बार फिर LSG vs RCB मैच हुआ तो विराट कोहली ने एलएसजी के खिलाड़ियों को गाली देना शुरू कर दिया। हालांकि काइल मेयर्स से कोई शिकायत नहीं थी, लेकिन उसे भी गाली देना शुरू कर दिया। जब नवीन उल हक गाली दे रहा था तो वह उसे भी गाली दे रहा था। मुझे लगता है कि कुछ चीजों को अवॉइड किया जा सकता था, लेकिन कोहली ने ऐसा नहीं किया। जब मैं नवीन के साथ बल्लेबाजी कर रहा था तो उसने मेरे साथ भी बहस करना शुरू कर दिया। मैंने कोहली से पूछा- तुम किससे बात कर रहे हो। नवीन एक युवा खिलाड़ी है और तुम्हारे कद के आसपास भी नहीं है। इस पर उसने मुझसे कहा कि ये बात उसे समझाओ। फिर मैच के बाद भी ये मामला शांत नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: Video: विक्रम राठौड़ ने इस युवा बल्लेबाज को बताया टेस्ट टीम का दावेदार, T20 में बना रहा है 176 के स्ट्राइक रेट से रन
गंभीर ने दिया दखल
कोहली ने हाथ मिलाने के दौरान फिर से गाली देना शुरू कर दिया। इसके बाद गंभीर ने मामले में दखल देते हुए कहा कि मैच खत्म होने के बावजूद गाली देने का क्या मतलब है। मैंने गंभीर को वहां से हटा दिया था। मिश्रा का कहना है कि भले ही दोनों के बीच सबकुछ खत्म हो गया हो, लेकिन अब मुझे नहीं लगता कि नवीन उल हक विराट कोहली का कभी सम्मान करेंगे।
ये भी पढ़ें: Video: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्या गंभीर ने रोहित-विराट को दिया आदेश!