IND vs PAK: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली। उन्होंने अपने करियर का 51 वां शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। कोहली ने इस पारी के दम पर अपने ऊपर उठ रहे सभी सवालों का भी करारा जवाब बल्ले से दिया है। देशभर में टीम इंडिया की जीत के बाद सभी फैंस खुशी से झूम उठे। पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भारत की जीत को लेकर जश्न मनाया गया और कोहली-कोहली के नारे लगे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जमकर लगे कोहली-कोहली के नारे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बड़ी स्क्रीन के सामने कई लोग भारत-पाकिस्तान का मैच लाइव देख रहे हैं। विराट कोहली जैसे ही भारत की जीत का चौका लगाते हैं वहां मौजूद हर कोई खुशी से झूम उठता है। इसी के साथ कोहली-कोहली के नारों की गूंज भी शुरू हो जाती है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये पाकिस्तान का है।
CELEBRATION IN PAKISTAN FOR VIRAT KOHLI’S HUNDRED. 🤯pic.twitter.com/WOkDj8d8nN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2025
---विज्ञापन---
हाई वोल्टेज मैच में विराट का जलवा
विराट कोहली को बड़े मैचों का खिलाड़ी कहा जाता है और समय समय पर वो इस बात को साबित भी करते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जड़ा और अपने करियर में 14 हजार वनडे इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए हैं। कोहली ने अब तक खेली 287 वनडे पारियों में 14,085 रन बनाए हैं। सचिन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वो इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी भी बन गए हैं।
टूर्नामेंट से बाहर हुआ पाकिस्तान!
भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय लग रहा है। अब टीम की निगाहें ग्रुप स्टेज में बचे बाकि मैचों पर रहेंगी। आखिरी बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने वाली पाकिस्तान इस बार सबसे पहले बाहर होने वाली टीम बन सकती है। पाकिस्तान में ही इस तरह से हारना टीम के लिए काफी शर्मनाक होगा।
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में किससे होगा टीम इंडिया का सामना, कैसे बन रहे प्वाइंट्स टेबल के समीकरण?