---विज्ञापन---

विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले 8 गेंदबाज, जानें टॉप पर कौन

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा नाम विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं। हालांकि, कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने उन्हें बार-बार आउट किया है। आइए जानते हैं उन 8 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट किया है।

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Nov 22, 2024 15:11
Share :
virat kohli
virat kohli

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट जगत में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं। हालांकि, कुछ गेंदबाजों ने उन्हें कई बार आउट किया है। इन गेंदबाजों ने कोहली के खिलाफ अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाया और उन्हें अपना शिकार बनाया। जानें उन 8 गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट किया। आइए जानते हैं कि इनमें से कौन सा गेंदबाज टॉप पर है और कोहली के खिलाफ किसकी गेंदबाजी सबसे ज्यादा प्रभावी रही है।

tim southee

---विज्ञापन---

टिम साउदी (Tim Southee) – 39 इनिंग्स में 11 बार आउट

न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कोहली को 39 इनिंग्स में 11 बार आउट किया है। साउदी की गेंदों में स्विंग होती है। यानी गेंद हवा में घूमती है, जिससे वजह से कोहली को उनको खेलने में बार-बार परेशानी होती, खासकर जब गेंद थोड़ी बाहर जाती है।

Moeen Ali

---विज्ञापन---

मोईन अली (Moeen Ali) – 30 इनिंग्स में 10 बार आउट

मोईन अली इंग्लैंड के ऑलराउंडर हैं जो ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने कोहली को 30 इनिंग्स में 10 बार आउट किया है। मोईन अली की स्पिन गेंदों को संभालना कोहली के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है, क्योंकि उनकी गेंदें उछलती हैं और कभी धीमी हो जाती हैं।

james anderson

जेम्स एंडरसन (James Anderson) – 42 इनिंग्स में 10 बार आउट

जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सबसे बड़े तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए बहुत फेमस हैं। उन्होंने कोहली को 42 इनिंग्स में 10 बार आउट किया है। एंडरसन की गेंदों में हवा के साथ घूमने की क्षमता है और उनकी सटीकता ने कोहली को बहुत बार परेशान किया है। खासकर इंग्लैंड में जहां स्विंग ज्यादा होती है।

Josh Hazlewood

जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) – 28 इनिंग्स में 10 बार आउट

ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने 28 इनिंग्स में विराट को 10 बार आउट किया। हेजलवुड की गेंदबाजी सीधी, तेज और खतरनाक होती है, खासकर जब वे बाउंसर डालते हैं। उनकी गेंदों का उछाल और गति कोहली के लिए मुश्किल साबित होती है, जिससे वह कई बार आउट हुए है।

Adil Rashid

अदिल राशिद (Adil Rashid) – 30 इनिंग्स में 9 बार आउट

इंग्लैंड के लेग स्पिनर अदिल राशिद ने 30 इनिंग्स में विराट को 9 बार आउट किया। राशिद की गेंदें स्पिन करती हैं और कभी-कभी धीमी हो जाती हैं, जिससे बल्लेबाज को गेंद को सही समय पर खेलने में परेशानी होती है। कोहली को राशिद की गेंदों ने कई बार आउट किया है।

Ben Stokes

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) – 36 इनिंग्स में 9 बार आउट

बेन स्टोक्स इंग्लैंड के आलराउंडर हैं, जो तेज गेंदबाजी के साथ-साथ आक्रामक बल्लेबाजी भी करते हैं। उन्होंने कोहली को 36 इनिंग्स में 9 बार आउट किया है। स्टोक्स की गेंदबाजी तेज और स्विंग होती है और जब वो बाउंसर डालते हैं, तो कोहली के लिए उन्हें खेलना मुश्किल हो जाता है। स्टोक्स की स्विंग और उछाल कोहली के लिए चुनौतीपूर्ण होती हैं।

Pat Cummins

पैट कमिंस (Pat Cummins) – 34 इनिंग्स में 8 बार आउट

पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी गति और सटीकता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कोहली को 34 इनिंग्स में 8 बार आउट किया है। कमिंस की गेंदबाजी तेज होती है और वे सही लाइन और लेंथ पर गेंद डालते हैं, जिससे कोहली पर हमेशा दबाव रहता है। उनकी गेंदें अक्सर बल्लेबाज को सोचने पर मजबूर कर देती हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Nov 22, 2024 03:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें