Robin Uthappa To Virat Kohli: विराट कोहली पर इन दिनों उनकी खराब फॉर्म को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी विराट का प्रदर्शन काफी खराब रहा। अब विराट इंग्लैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने विराट के ऊपर युवराज सिंह को टीम से बाहर करने का आरोप लगाया है।
उथप्पा का बड़ा खुलासा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने युवराज सिंह के अंतरराष्ट्रीय करियर को समय से पहले खत्म करने के लिए विराट कोहली को जिम्मेदार ठहराया है। पूर्व विकेटकीपर ने विराट कोहली पर युवराज सिंह की मदद न करने और उन्हें टीम से बाहर करने का आरोप लगाया है, जिसके कारण युवराज को भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर होना पड़ा।
लल्लनटॉप को दिए गए एक इंटरव्यू में रॉबिन उथप्पा ने बताया “युवी पा का उदाहरण लीजिए। उन्होंने कैंसर को मात दी और अब वे अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। वे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हमें विश्व कप जिताया, अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर दो विश्व कप जितवाए, लेकिन हमें जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे खिलाड़ी के लिए, जब आप कप्तान बनते हैं, तो आप कहते हैं कि उसके फेफड़ों की क्षमता कम हो गई है और जब आपने उसे संघर्ष करते देखा है, तो आप उसके साथ रहे हैं। ”
Just heard Robin Uthappa’s clip on The Lallantop
---विज्ञापन---He is crying because Virat wanted to maintain fitness standard 😭😂😭😂
Scumbags of the highest order
— Middle Class Chandler (@MC_Chandler01) January 10, 2025
ये भी पढ़ें:- ‘सच हो भी सकते हैं..’ चहल की नई इंस्टाग्राम स्टोरी से मची हलचल, क्या तलाक का दे रहे हिंट?
आगे उन्होंने कहा “इसलिए जब युवी ने दो अंक काटने का अनुरोध किया, तो उसे यह नहीं मिला। फिर उसने टेस्ट दिया क्योंकि वह टीम से बाहर था और वे उसे टीम में नहीं ले रहे थे। उसने फिटनेस टेस्ट पास किया, टीम में आया, टूर्नामेंट में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन उसे पूरी तरह से बाहर कर दिया गया। उसके बाद उसे कभी भी शामिल नहीं किया गया।”
Yuvraj Singh backs Virat Kohli and Rohit Sharma and says we should look at their past achievements and back them to come good !!
— Cricketism (@MidnightMusinng) January 7, 2025
वनडे विश्व कप 2011 में निभाई थी अहम भूमिका
भारतीय टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप 2011 का खिताब अपने नाम किया था। इस विश्व कप में युवराज ने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। इसके बाद युवराज सिंह को कैंसर हो गया था, कैंसर को हराने के बाद युवराज ने मैदान पर कमबैक किया था। इसके बाद उनको टीम से अंदर-बाहर किया जाता रहा। साल 2017 में युवराज ने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था।
ये भी पढ़ें:- पंत, संजू या ईशान नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में ये विकेटकीपर हो सकता है सेलेक्टर्स की पहली पसंद