Virat kohli: विराट कोहली का भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में कार्यकाल कई ऊंचाइयों और चुनौतियों से भरा रहा। खासकर जब टीम SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) के दौरे पर होती थी, तो उनसे मुश्किल कंपटीशन की उम्मीद की जाती थी। कोहली की कप्तानी में भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीती, लेकिन उससे पहले का सफर आसान नहीं था। 2018 की गर्मियों में, इंग्लैंड के खिलाफ 1-4 से मिली हार ने टीम के मनोबल को झकझोर दिया।
पहले मैच के बाद रोने लगे विराट कोहली
बॉलीवुड एक्टर अभिनेता वरुण धवन ने हाल ही में विराट कोहली के मानसिक स्थिति के बारे में बात की। उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ में विराट और उनकी पत्नी, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के कुछ अनुभव शेयर किए। वरुण ने कहा, “जब विराट खराब फॉर्म में थे, तो अनुष्का ने मुझे उनके मनोबल के बारे में बताया। एक मैच के बाद, वह रोते हुए मिले थे।” वरुण ने बताया कि अनुष्का ने उन्हें बताया कि विराट उस दिन खुद को पूरी तरह से असफल मान रहे थे, जबकि उन्होंने उस दिन सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
Varun Dhawan said “Virat, right now – I mean, everything he has been be through – times when he has been not in good form then some insights that Anushka has shared with me, his mindset – I think it was Nottingham Test, when India had lost, she told she didint attend that day -… pic.twitter.com/gn9DVwwRlM
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 20, 2024
---विज्ञापन---
किस मैच की बात कर रहे हैं वरुण धवन
बता दें वरुण धवन एजबेस्टन टेस्ट के बारे में बात कर रहे थे, जहां विराट ने पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे। इसके बावजूद भारत 31 रनों से हार गया था। इस हार के बाद विराट ने सारी जिम्मेदारी खुद पर ले ली थी। अनुष्का ने बताया कि वह अपने घर लौटे और अकेले रहने लगे।
टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर विराट ने खुद को जिम्मेदार माना
इंग्लैंड के खिलाफ 2021 की सीरीज में कोहली ने टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई, लेकिन कोविड के कारण आखिरी मैच को टाल दिया गया। जब वह मैच 2022 में खेला गया, तब तक विराट कप्तान नहीं थे। भारत वह मैच हार गया और सीरीज 2-2 से बराबर हो गई। विराट कोहली का यह संघर्ष दिखाता है कि उन्होंने न केवल अपनी टीम बल्कि अपनी व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए भी खुद को जिम्मेदार माना।