---विज्ञापन---

खेल

IND vs SA: ‘अब मैं…’, टेस्ट में वापसी करने पर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान

Virat Kohli: रांची में भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. इसके बाद उन्होंने टेस्ट में वापसी के सवाल पर अपना जवाब दिया है.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Dec 1, 2025 14:33

Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच रांची में खेला गया. तीन मैचों की खेली जा रही सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली. विराट कोहली ने इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए और शतकीय पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. विराट कोहली ने इस साल ही टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया था. ऐसे में खबरें थीं कि बीसीसीआई के कहने पर वह टेस्ट में वापसी कर सकते हैं. लेकिन अब विराट ने इस सवाल का जवाब दे दिया है.

विराट कोहली ने दिया जवाब

टेस्ट में वापसी करने पर विराट कोहली ने भारत और साउथ अफ्रीका पहले वनडे मैच के बाद कहा कि हां, मैं अब इंटरनेशनल क्रिकेट में केवल वनडे क्रिकेट ही खेलूंगा. विराट के जवाब से साफ हो गया कि वह अब टेस्ट में वापसी नहीं करेंगे. इसके अलावा उन्होंने अपनी तैयारियों पर भी बात की. दरअसल विराट कोहली रांची कुछ दिन पहले ही पहुंचे थे, ताकि उनकी तैयारियां मुकम्मल हो सकें. इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं कंडीशन को थोड़ा समझना चाहता था. दिन के उजाले में कुछ सत्र और फिर शाम को एक सत्र बल्लेबाजी की, और फिर मेरी तैयारी पूरी हो गई.

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि मैंने मैच से पहले एक दिन की छुट्टी ली थी. मैं 37 साल का हूं, इसलिए मुझे रिकवरी का भी ध्यान रखना होगा. लेकिन बात यह है कि, आप जानते हैं, मैं अपने दिमाग में खेल की बहुत कल्पना करता हूं. और जब भी मैं खेल के बारे में सोचता हूं, जब मैं उसकी कल्पना करता हूं, अगर मैं खुद को उतना ही तीव्र, उतना ही तेज, क्षेत्ररक्षकों का सामना करते हुए, गेंदबाजों का सामना करते हुए देखता हूं, तो मुझे पता है कि मैं अच्छी स्थिति में हूं और मैं आराम से खेल सकता हूं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs SA: ‘कोहली के लिए रन चाय बनाने जितना आसान…’ सहवाग हुए भारतीय बल्लेबाज की शतकीय पारी के मुरीद

विराट कोहली का यादगार शतक

विराट कोहली ने रांची में खेले गए वनडे मैच में शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 120 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके के अलावा 7 छक्के भी जड़े. विराट ने रांची में कई कीर्तिमान अपने नाम किए. वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट के एक प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वनडे में उन्होंने 52 शतक जड़ दिया है. इससे पहले सचिन ने टेस्ट में 51 शतक जड़े थे. अब कोहली उनसे आगे निकल गए हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: रोहित-विराट नहीं, इस खिलाड़ी के आगे थर-थर कांपेंगे गेंदबाज! डेल स्टेन ने बताया कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन

First published on: Nov 30, 2025 11:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.