Virat Kohli on Test Retirement: विराट कोहली ने 12 मई 2025 को चौंकाने वाला ऐलान किया था और बताया था कि वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं। कोहली का 36 साल की उम्र में ही टेस्ट करियर खत्म कर देना बड़ी बात थी। किंग ने अब टेस्ट से अपने रिटायरमेंट पर मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है।
विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर तोड़ी चुप्पी
गौरव कपूर ने रवि शास्त्री, युवराज सिंह, क्रिस गेल समेत अन्य लोगों से बात की। बाद में उन्होंने विराट कोहली को भी बुलाया। कोहली ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर तब प्रतिक्रिया दी, जब गौरव ने यह बोला कि सभी उन्हें मैदान पर मिस कर रहे हैं। विराट ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया और कहा, ‘मैंने अपनी दाढ़ी को दो दिन पहले कलर किया है। जब आपको हर चौथे दिन अपनी दाढ़ी को कलर करना पड़ जाए, तो समझ जाइए कि समय आ गया।’
Pictures of Virat Kohli from Wimbledon 👑 pic.twitter.com/rxUBszyIVy
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) July 8, 2025
---विज्ञापन---
रवि शास्त्री की जमकर की तारीफ
इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली के पास रवि शास्त्री भी मौजूद थे। दोनों ने इसी बीच एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया। कोहली ने कहा, ‘ईमानदारी से बताऊं, तो मैं अगर रवि शास्त्री के साथ काम नहीं कर रहा होता, तो टेस्ट क्रिकेट में जो हुआ, वो संभव नहीं हो पाता। हमारे बीच जो स्पष्टता है, उसे ढूंढना मुश्किल है। हर क्रिकेटर के लिए करियर में आगे बढ़ने के लिए यह जरुरी चीज है। कई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सामने आकर सवालों का सामना किया। चीजें अलग हो सकती थीं और मेरे मन में हमेशा ही उनके लिए प्यार एवं सम्मान रहेगा, क्योंकि वो क्रिकेट में मेरे सफर का बड़ा हिस्सा रहे हैं।’
विंबलडन देखने पहुंचे विराट कोहली
विराट कोहली हाल ही में विंबलडन चैंपियनशिप में नोवाक जोकेविच और एलेक्स डी मीनौर के बीच मैच देखने पहुंचे थे। इसी बीच वो अपनी पत्नी और महशूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
VIRAT KOHLI & ANUSHKA SHARMA AT WIMBLEDON 👌[AFP] pic.twitter.com/G1vnHMjdz0
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: मैच विनर को बेंच पर बैठाकर टीम इंडिया कर रही बड़ी गलती! केविन पीटरसन का चौंकाने वाला बयान