Virat Kohli-Anushka Sharma: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने बल्ले से धमाल मचाया था. कोहली ने इस तीन मैचों की ODI सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतक के साथ कुल 309 रन बनाए थे. वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इस सीरीज के बाद किंग कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक बार फिर प्रेमानंद जी महाराज के दर पहुंचे हैं.
पिछले साल भी सर्दियों के मौसम में विराट-अनुष्का महाराज जी के आश्रम पहुंच थे. इस बार दोनों काफी खुश नजर आए और उनके माथे पर तिलक लगा हुआ था. इस खास मुलाकात के दौरान प्रेमानंद महाराज ने विराट-अनुष्का को खास गुरु ज्ञान भी दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
विराट ने पत्नी अनुष्का के साथ लिया गुरु ज्ञान
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वृंदावन के बाबा प्रेमानंद महाराज के बहुत बड़े भक्त हैं और दोनों हर साल सर्दियों में महाराज की आश्रम जरूर आते हैं. इस बार भी दोनों सर्दियों के मौसम में बाबा के दर पहुंचे. दोनों ने माथे पर टीका लगाया हुआ था और काफी खुश नजर आए. विराट-अनुष्का ने सबसे पहले महाराज जी के आगे हाथ जोड़े और माथा टेका. इसके बाद दोनों ने नीचे बैठकर महाराज जी की बातों को ध्यान से सुना और उनको अपनी जिंदगी में लागू करने के लिए हामी भरी.
महाराज जी उनको कहा, “अपने कार्य को सेवा समझिए. गंभीर भाव से रहिए, विनम्र रहिए और प्रभु का नाम जपिए. जो अपना असली पिता है, जिसने हमें प्रकट किया एक बार उन्हें देखें.” महाराज जी ने दोनों को आखिर में खुश रहो मस्त रहो का आशीर्वाद भी दिया.
VIDEO OF THE DAY. 😍
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 16, 2025
– Virat Kohli & Anushka Sharma at Shri Premanad Ji Maharaj Dham in Vrindavan. pic.twitter.com/Jbp5OTK1VO
ये भी पढ़ें- भारत को मिला 17 साल का नया ‘क्रिस गेल’, IPL 2026 ऑक्शन से पहले जड़ दिया तूफानी दोहरा शतक!
साउथ अफ्रीका सीरीज में मचाया था धमाल
टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली अब भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. उस सीरीज में कोहली ने अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी लय हासिल की. वहीं, साउथ अफ्रीका सीरीज में उन्होंने धमाल मचाया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली ने 2 शतक और एक अर्धशतक जड़ते हुए कुल 309 रन ठोके. वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इस शानदार प्रदर्शन के साथ कोहली ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की दावेदारी भी ठोक दी.










