---विज्ञापन---

खेल

CT 2025: विराट कोहली ने स्वीकार की अपनी ‘कमजोरी’, पाकिस्तान के खिलाफ खेली जादुई पारी का खोला राज

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद उन्होंने बताया कि कैसे वो अपनी कमजोरियों से निपटे और इस मैच में शतक जड़ पाए।

Author Edited By : Nikhil Updated: Feb 24, 2025 11:52
Virat Kohli
Virat Kohli

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में विराट कोहली ने अपने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है। 111 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेल उन्होंने पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाया। विराट कोहली बीते काफी समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन इस मैच में उन्होंने शानदार वापसी की। बीते कुछ समय में विराट कोहली की बल्लेबाजी में कई कमजोरियां निकलकर सामने आ रही हैं। मैच के बाद किंग कोहली ने अपनी इस पारी को लेकर कई बातें की हैं जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी कमजोरी को ताकत बनाते हुए इस पारी में शतक जड़ा।

कोहली ने अपने शॉट्स को किया बैक

विराट को उनकी इस मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। मैच के बाद उन्होंने कवर ड्राइव को लेकर बताया कि ‘बीते कुछ सालों से ये मेरी बड़ी कमजोरी रही है लेकिन उसी शॉट से मैंने बहुत रन भी बनाए हैं। मैंने अपने शॉट्स को बैक करने की कोशिश की है। जिसके लिए मैंने थोड़ा सा रिस्क लिया और अपने शॉट्स को फॉलो किया। मैं जब भी ये शॉट खेल पाता हूं गेम को कंट्रोल कर पाता हूं।’

---विज्ञापन---

‘मैच जीतकर अच्छा लगा’

बीसीसीआई ने उनका एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा ‘ये मेरे लिए एक बहुत ही खास पारी थी। मैं जिस तरह से बल्लेबाजी करना चाहता था उसी तरह से बल्लेबाजी कर पाया। टीम की जीत में योगदान देना हमेशा आपको अच्छा फील कराता है। आगे क्वालीफाई करने के लिए इस मैच में बने रहना और जीत हासिल करना बेहद जरूरी था।’

हाल ही पूरे किए 14 हजार वनडे रन

विराट कोहली ने इस मैच में वनडे इंटरनेशनल में अपने 14 हजार रन भी पूरे किए हैं। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वो सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 299 मैचों की 287 पारियों में रिकॉर्ड बनाते हुए सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़िए- पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने बनाया नया कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

HISTORY

Edited By

Nikhil

First published on: Feb 24, 2025 11:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें