IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में विराट कोहली ने अपने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है। 111 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेल उन्होंने पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाया। विराट कोहली बीते काफी समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन इस मैच में उन्होंने शानदार वापसी की। बीते कुछ समय में विराट कोहली की बल्लेबाजी में कई कमजोरियां निकलकर सामने आ रही हैं। मैच के बाद किंग कोहली ने अपनी इस पारी को लेकर कई बातें की हैं जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी कमजोरी को ताकत बनाते हुए इस पारी में शतक जड़ा।
कोहली ने अपने शॉट्स को किया बैक
विराट को उनकी इस मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। मैच के बाद उन्होंने कवर ड्राइव को लेकर बताया कि ‘बीते कुछ सालों से ये मेरी बड़ी कमजोरी रही है लेकिन उसी शॉट से मैंने बहुत रन भी बनाए हैं। मैंने अपने शॉट्स को बैक करने की कोशिश की है। जिसके लिए मैंने थोड़ा सा रिस्क लिया और अपने शॉट्स को फॉलो किया। मैं जब भी ये शॉट खेल पाता हूं गेम को कंट्रोल कर पाता हूं।’
Virat Kohli 🤝🏻 The Cover drive 💙
Why does the cover drive make the King 👑 feel in his zone?
---विज्ञापन---We’ve got all bases “𝗰𝗼𝘃𝗲𝗿𝗲𝗱” 🎙️on this special with Centurion & Milestone Man King Kohli 👌👌 – By @mihirlee_58
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #ChampionsTrophy | @imVkohli
— BCCI (@BCCI) February 24, 2025
‘मैच जीतकर अच्छा लगा’
बीसीसीआई ने उनका एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा ‘ये मेरे लिए एक बहुत ही खास पारी थी। मैं जिस तरह से बल्लेबाजी करना चाहता था उसी तरह से बल्लेबाजी कर पाया। टीम की जीत में योगदान देना हमेशा आपको अच्छा फील कराता है। आगे क्वालीफाई करने के लिए इस मैच में बने रहना और जीत हासिल करना बेहद जरूरी था।’
हाल ही पूरे किए 14 हजार वनडे रन
विराट कोहली ने इस मैच में वनडे इंटरनेशनल में अपने 14 हजार रन भी पूरे किए हैं। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वो सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 299 मैचों की 287 पारियों में रिकॉर्ड बनाते हुए सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।
ये भी पढ़िए- पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने बनाया नया कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे