Virat Kohli Ranji Trophy: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में रेलवे के खिलाफ आगामी मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कोहली मंगलवार को दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया। उनके मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करने की उम्मीद है।
विराट इस मैच में जैसे ही उतरेंगे, वैसे ही फैंस का उनका घरेलू क्रिकेट में खेलते देखने का 13 साल का इंतजार खत्म हो जाएगा। उन्होंने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में नवंबर 2012 में हिस्सा लिया था, जब दिल्ली ने गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश का सामना किया था। उन्होंने पहली पारी में 14 रन और दूसरी पारी में 43 रन बनाए थे। टीम को हालांकि इस मैच में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
VIRAT KOHLI HAS REACHED DELHI FOR RANJI TROPHY. 🐐pic.twitter.com/8LAuckXAIr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 28, 2025
---विज्ञापन---
आयुष बडोनी की कप्तानी में खेलेंगे विराट
विराट 30 जनवरी से शुरू होने वाले मैच में दिल्ली टीम की कप्तानी नहीं करेंगे और इसके बजाय आयुष बडोनी के नेतृत्व में खेलेंगे। विराट ने सौराष्ट्र के खिलाफ मैच से बाहर रहने के कुछ दिन बाद रेलवे के खिलाफ दिल्ली के मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की थी। उनकी गर्दन में मोच आ गई थी और इसकी वजह से वो 23 जनवरी को दिल्ली के मैच में नहीं खेल पाए थे। इस मैच में दिल्ली को सौराष्ट्र के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: शुरू हुआ सचिन की लाडली सारा तेंदुलकर की लाइफ का ‘नया चैप्टर’, मिली बड़ी जिम्मेदारी
मैच के लिए डीडीसीए ने किए खास इंतजाम
30 जनवरी 2025 का दिन विराट के फैंस के साथ-साथ दिल्ली एंड जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के लिए भी काफी खास है। यही वजह है कि वो इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने बताया कि संघ ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर मैच के लिए सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया है, ताकि फैंस बिना किसी दिक्कत के ऐतिहासिक मैच का आनंद ले सकें।
मैच के पहले दिन लगभग दस हजार लोगों के आने की उम्मीद है, जो कोहली की अपार लोकप्रियता और उनकी वापसी को लेकर उत्साह को दर्शाता है। इसके साथ ही डीडीसीए फैंस के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था करेगा, साथ ही सुनिश्चित करेगा कि शौचालय पूरी तरह साफ हों।
यह भी पढ़ें: VIDEO: पत्रकार के सवाल पर बौखला गए शान मसूद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही गुस्से से लाल हुआ कप्तान