Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में पदक के इतने करीब जाने के बाद भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को खाली हाथ लौटना पड़ा। दरअसल ओलंपिक में शानदार शुरुआत करके सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाने वाली विनेश को बिना किसी मेडल के वापस लौटना पड़ रहा है। 50 किग्रा महिला फ्री स्टाइल कुश्ती में विनेश पहली बार फाइनल तक पहुंची थीं। लेकिन फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन बढ़ जाने के चलते उनको डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। जिसके चलते वे फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाईं थीं। भले ही विनेश मेडल नहीं जीत पाईं हो लेकिन गूगल पर पिछले सप्ताह वे दुनियाभर के एथलीटों से आगे रहीं।
विश्व भर में सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च हुईं विनेश
बिना पदक के विनेश फोगाट अब पेरिस से भारत वापस लौट रही हैं। पेरिस से निकलने का विनेश का एक वीडियो भी सामने आया था। हालांकि अभी तक विनेश के सिल्वर मेडल केस पर सीएएस का कोई फैसला नहीं आया है। भले ही पिछले सप्ताह विनेश फोगाट कोई मेडल नहीं जीत पाईं हो लेकिन गूगल पर उनको दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च किया गया। पिछले सप्ताह गूगल सर्च पर विनेश फोगाट दुनिया भर में सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली एथलीट रहीं।
Vinesh Phogat was the most searched athlete WORLDWIDE on Google search last week. 🤯🇮🇳 pic.twitter.com/2BlHFrhpDJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 13, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Vinesh Phogat पर अखिलेश ने कह दी बड़ी बात, गरमाई सियासत, पूछा IOA ने मेडिकल ऑफिसर पेरिस क्यों भेजा?
‘Welcome back ‘
Desh ka #GOLD ♥️💪#vineshphogat#Neeraj_Chopra #WELCOMEBACK pic.twitter.com/zO6OITZMfh
— The Desi Human (@thedesihuman) August 12, 2024
ये भी पढ़ें:- ‘मैंने विश्वासघात किया…’, विनेश फोगाट की प्रतिद्वंद्वी युई सुसाकी हुईं इमोशनल
बढ़ गई विनेश केस की तारीख
विनेश फोगाट ने फाइनल से डिसक्वालीफाई होने के बाद खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में सिल्वर मेडल को लेकर अपील की थी। जिसके बाद सीएएस इस मामले पर 11 अगस्त को फैसला सुनाने वाला था। इसके बाद तारीख को 13 अगस्त कर दिया गया। लेकिन फिर तीसरी बार तारीख को बदलते हुए 16 अगस्त कर दिया गया है। अब विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल केस पर 16 अगस्त को फैसला आना है। जिसका करोड़ों भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
ये भी पढ़ें:- Vinesh Phogat Case Verdict Highlights: विनेश फोगाट के केस में बड़ा अपडेट, अब इस दिन सुनाया जाएगा फैसला