Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में लीग स्टेज के सभी मुकाबले खत्म हो गए हैं. 8 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल के लिए कुल 8 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं. 8 जनवरी को मुंबई, दिल्ली समेत कई टीमों ने मुकाबले खेले. अब 8 टीमें क्वार्टरफाइनल के लिए जगह बना चुकी हैं. क्वार्टरफाइनल मुकाबले 12 और 13 जनवरी को खेले जाएंगे. आइए सभी मैचों पर एक नजर डालते हैं.
क्वार्टरफाइनल के सभी मैच बेंगलुरु में होंगे
क्वार्टरफाइनल के सभी मैच सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस बेंगलुरु में खेले जाएंगे. पहले और दूसरे क्वार्टरफाइनल 12 जनवरी को खेले जाएंगे, जबकि तीसरे और चौथे क्वार्टरफाइनल मैच 13 जनवरी को खेले जाएंगे. विजय हजारे क्वार्टरफाइनल में पंजाब, मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, और विदर्भ ने जगह बनाई है.
मुंबई की ओर से श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल सरफराज खान जैसे स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, जबकि कर्नाटक की ओर से देवदत्त पडिक्कल और मयंक अग्रवाल भी हिस्सा लेंगे. पंजाब से अभिषेक शर्मा भी भाग लेने के लिए तैयार हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें
पंजाब
मुंबई
दिल्ली
उतार प्रदेश.
कर्नाटक
मध्य प्रदेश
सौराष्ट्र
विदर्भ
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 क्वार्टर फाइनल के मुकाबले
कर्नाटक बनाम मुंबई
उत्तर प्रदेश बनाम सौराष्ट्र
पंजाब बनाम मध्य प्रदेश
दिल्ली बनाम विदर्भ
ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज को पछाड़ कर रचा इतिहास, शतक जड़कर बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 क्वार्टर फाइनल का कार्यक्रम
क्वार्टरफाइनल 1 – 12 जनवरी को सुबह 9 बजे, बेंगलुरु स्थित CoE में.
क्वार्टरफाइनल 2 – 12 जनवरी को सुबह 9 बजे, बेंगलुरु स्थित CoE में.
क्वार्टरफाइनल 3 – 13 जनवरी को सुबह 9 बजे, बेंगलुरु स्थित CoE में.
क्वार्टरफाइनल 4 – 13 जनवरी को सुबह 9 बजे, बेंगलुरु स्थित CoE में.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के 30 दिन पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, कितने दिनों में फिट होंगे तिलक वर्मा?










