IPL 2025 CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 सीजन-18 का आगाज जीत के साथ किया है। पहले मैच में सीएसके ने मुंबई इंडियंस को हराया था। इस मैच में मुंबई की तरफ से युवा स्पिन गेंदबाज विग्नेश पुथुर आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला था। अपने डेब्यू मैच में ही विग्नेश ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सभी ध्यान अपनी तरफ खींचा था। धोनी भी इस मैच के बाद विग्नेश के मुरीद हो गए थे। जिसके बाद धोनी को विग्नेश से उनके कंधें पर हाथ रखकर बातें करते हुए देखा गया था। अब खुद विग्नेश ने खुलासा करते हुए बताया है कि उनके और धोनी के बीच क्या बातचीत हुई थी?
विग्नेश और धोनी के बीच क्या हुई थी बातचीत?
अपने पहले ही आईपीएल मैच में विग्नेश पुथुर ने कमाल का प्रदर्शन करके तहलका मचाया था। जिसके बाद धोनी भी उनसे बातचीत करते हुए दिखाई दिए। अब ऐसे में फैंस जानना चाहते थे कि आखिर धोनी ने इस युवा खिलाड़ी से क्या पूछा था? वहीं धोनी और अपने बीच हुई बातचीत के बारे में विग्नेश ने बताया ” धोनी ने उससे पूछा कि उसकी उम्र कितनी है और विग्नेश से कहा कि वह वही काम करता रहे जिसकी वजह से वह आईपीएल में आया है। ”
The men in 💛 take home the honours! 💪
A classic clash in Chennai ends in the favour of #CSK ✨
---विज्ञापन---Scorecard ▶ https://t.co/QlMj4G7kV0#TATAIPL | #CSKvMI | @ChennaiIPL pic.twitter.com/ZGPkkmsRHe
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
ये भी पढ़ें:- DC vs LSG: आशुतोष शर्मा की प्रेंस कॉन्फ्रेंस की 4 बड़ी बातें, क्यों कर रहे थे 1 रन का इंतजार?
पुथुर ने की थी शानदार गेंदबाजी
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 23 मार्च को रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच को 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत लिया था।
Local Kerala talent ➡️ MI debut in a big game ➡️ Wins the Dressing Room Best Bowler 🏅
Ladies & gents, Vignesh Puthur! ✨#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #CSKvMI pic.twitter.com/UsgyL2awwr
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 24, 2025
इस मैच में मुंबई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विग्नेश पुथुर ने 3 ओवर में 32 रन देकर 3 अहम विकेट भी अपने नाम किए थे। गेंदबाजी करते हुए विग्नेश ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा को आउट किया था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: टीम को मैच जिताने के बाद आशुतोष सिंह ने किसे किया सबसे पहले कॉल? सामने आया वीडियो