Irani Cup 2025: ईरानी कप 2025 का मुकाबला विदर्भ और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच 1 से 5 अक्टूबर के बीच खेला गया. इस मैच में विदर्भ की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 93 रनों से जीत हासिल करते हुए इतिहास रच दिया. रजत पादीदार की अगुवाई वाली रेस्ट ऑफ इंडिया को इस मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. विदर्भ की ओर से अथर्व तायडे ने शानदार प्रदर्शन किया और रेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाजों की बोलती बंद कर दी.
विदर्भ ने बनाए थे 342 रन
पहली पारी में विदर्भ ने 101.4 ओवर में 342 रन बनाए थे. टीम की ओर से अथर्व तयडे ने सबसे ज्यादा 283 गेंदों में 143 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का अपने नाम किया था. इसके अलावा यश राठौड़ ने भी 153 गेंदों में 91 रन बनाए थे, जिसके जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहली पारी में 214 रन बनाए थे. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन रजत पाटीदार ने बनाए थे, उन्होंने 125 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली.
विदर्भ ने ली थी 128 रनों की बढ़त
वहीं दूसरी पारी में विदर्भ ने 232 रन बना. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन अमन मोखड़े ने बनाए. उन्होंने 76 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा सभी बल्लेबाजों ने किश्तों में रन बनाए. वहीं 395 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया 267 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में विदर्भ की ओर से यश ढुल चमके. उन्होंने 117 गेंदो में 92 रन बनाए, जबकि मानव सुथार के बल्ले से 113 गेंदों में 56 रनों की पारी निकली. हालांकि ये रेस्ट ऑफ इंडिया की जीत के लिए काफी नहीं था. अंत में विदर्भ ने 93 रनों से मुकाबला अपने नाम करते हुए ईरानी कप का तीसरा खिताब जीत लिया.
ये भी पढ़ें: करोड़ों के मालिक हैं John Cena और AJ Styles, जानिए WWE Crown Jewel 2025 से पहले दोनों की नेटवर्थ