---विज्ञापन---

खेल

यू मुंबा के युवा खिलाड़ी तो जयपुर पिंक पैंथर्स के असिस्टेंट मैनेजर का निधन, प्रो कबड्डी लीग में शोक की लहर

जयपुर पिंक पैंथर्स के असिस्टेंट मैनेजर वेदांत देवाडिगा और यू मुंबा के युवा खिलाड़ी बालाभारती के निधन से प्रो कबड्डी लीग में शोक की लहर है. वेदांत और बालाभारती ने बेहद ही कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. दोनों फ्रेंचाइजियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 21, 2025 09:16
balabharathi kabaddi
balabharathi kabaddibalabharathi kabaddi

Pro Kabaddi League 2025: जयपुर पिंक पैंथर्स के असिस्टेंट मैनेजर वेदांत देवाडिगा और यू मुंबा के युवा खिलाड़ी बालाभारती के निधन से प्रो कबड्डी लीग में शोक की लहर है. वेदांत और बालाभारती ने बेहद ही कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. जहां यू मुंबा के बालाभारती की उम्र 20 साल तो वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स के वेदांत की उम्र 23 साल थी. दिवाली के दिन मिली इस दोहरी दुखद घटना ने हर किसी को तोड़ कर रख दिया है.

दोनों फ्रेंचाइजियों की पोस्ट शेयर

जयपुर पिंक पैंथर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा “जयपुर पिंक पैंथर्स परिवार हमारे सहायक प्रबंधक वेदांत देवाडिगा के असामयिक निधन से अत्यंत दुःखी है. वह हमारे परिवार के प्रिय सदस्य थे, उनके जुनून और समर्पण की हमें बहुत याद आएगी. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके प्रियजनों के साथ हैं.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-शुभमन गिल को एशिया कप 2025 की टीम में नहीं चाहते थे सूर्यकुमार यादव! हो गया बड़ा खुलासा

वहीं यू मुंबा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा कि इस साल की शुरुआत में युवा मुंबा का प्रतिनिधित्व करने वाले बालाभारती के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. इस बेहद कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के साथ हैं.”

बालाभारती एक बेहतरीन डिफेंडर थे

बालाभारती का जन्म 30 अक्टूबर 2005 को पांडिचेरी में हुआ था, बचपन से ही उनकी खेल में रूचि थी. 15 साल की उम्र से उन्होंने कबड्डी की ट्रैनिंग लेना शुरू कर दिया था. जिसके बाद बालाभारती ने राइट कॉर्नर डिफेंडर के रूप में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने अब तक 33 मैच खेले थे, जिसमें उनके नाम 55 पॉइंट्स दर्ज रहे.

ये भी पढ़ें:-WWE Raw रिजल्ट्स, 20 अक्टूबर, 2025: Roman Reigns के भाइयों में दरार, कंपनी को मिले नए चैंपियंस, मेन इवेंट में हुआ खतरनाक मैच

First published on: Oct 21, 2025 09:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.