ICC Player of The Month Award: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की ‘R20 सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम कर लिया था। इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया है। अब वरुण को आईसीसी का खास अवॉर्ड मिल सकता है।
वरुण को मिल सकता है आईसीसी का खास अवॉर्ड
टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। इंग्लैंड के साथ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में वरुण का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए इस सीरीज में कुल 14 विकेट चटकाए थे। जिसमें एक में उन्होंने 5 विकेट भी हासिल किए थे।
🚨 VARUN CHAKRAVARTHY NOMINATED FOR ICC PLAYER OF THE MONTH AWARD. 🚨 pic.twitter.com/EsGoHxOGQB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 6, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: डेब्यू मैच में हर्षित राणा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, फिल सॉल्ट ने की जमकर पिटाई
वरुण चक्रवर्ती के अलावा आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज नोमान अली और वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन का नाम भी शामिल है। इन दोनों खिलाड़ियों ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। अब देखने वाली बात होगी कि कौन सा खिलाड़ी इस अवॉर्ड को जीत पाता है।
Three talented spinners in the mix as the nominees for ICC Men’s Player of the Month for January are announced 👏
More ⬇️
— ICC (@ICC) February 6, 2025
वनडे टीम में भी शामिल हुए वरुण
टी20 सीरीज में धमाल मचाने के बाद वरुण चक्रवर्ती को वनडे टीम में शामिल करने की मांग उठने लगी थी। जिसके बाद इंग्लैंड के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज के लिए भी इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया। हालांकि पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में वरुण को मौका नहीं मिला।
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन 5 झटकों ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की टेंशन, खिताब जीतने का टूटेगा सपना!