---विज्ञापन---

खेल

IPL में 12 करोड़ रुपये कमाने वाला KKR का खिलाड़ी, 600 रुपये में तमिल फिल्मों में करता था काम

केकेआर के स्टार खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती ने क्रिकेटर बनने से पहले तमिल फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर 600 रुपये में काम किया था। अब केकेआर इस खिलाड़ी को 12 करोड़ रुपये देती है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 1, 2025 13:25
KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL: आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं रहा था। इस बार टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में थी, लेकिन टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी। वहीं आज हम केकेआर के उस मैच विनर खिलाड़ी की बात करने वाले हैं, जिसने जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर तमिल फिल्मों में काम किया है, जिसके लिए इस खिलाड़ी को 600 रुपये मिलते थे। जी हां हम बात कर रहे हैं स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की। जिन्होंने कमाल की गेंदबाज करके टीम इंडिया में भी अपनी जगह पक्की कर ली है, जिनको आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खेलते हुए देखा गया था।

तमिल फिल्मों में काम कर चुके हैं वरुण चक्रवर्ती

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन से बातचीत करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने बताया “मैंने जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर 600 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अनुबंध किया था। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वरुण ने एक आर्किटेक्चरल फर्म में काम किया, जहां उन्हें हर महीने 14,000 रुपये मिलते थे। 24 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म निर्माण में हाथ आजमाया और सहायक निर्देशक के तौर पर काम करने का फैसला किया। साल 2014 में तमिल फिल्म जीवा में निर्देशक सुसेनथिरन के साथ काम करते हुए उन्होंने स्क्रीन पर एक क्रिकेटर की भूमिका निभाई।

---विज्ञापन---

केकेआर देती है 12 करोड़ रुपये

क्रिकेट की दुनिया में अब वरुण चक्रवर्ती अपना बड़ा नाम कमा चुके हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन नें केकेआर ने इस स्टार खिलाड़ी को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। इस सीजन उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 13 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे। आईपीएल 2024 वरुण के लिए काफी शानदार रहा था। आईपीएल 2024 में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 21 विकेट चटकाए थे।

वरुण चक्रवर्ती का क्रिकेट करियर

वरुण चक्रवर्ती ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 4 वनडे और 18 टी20 मैच खेले हैं। 18 टी20 मैचों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 33 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। इसके अलावा 4 वनडे मैचों में गेंदबाजी करते हुए वरुण ने 10 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में यशस्वी जायसवाल को कैच छोड़ने की मिली सजा, क्या एजबेस्टन में होगा ये बदलाव?

First published on: Jul 01, 2025 01:25 PM

संबंधित खबरें