---विज्ञापन---

खेल

IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी के 10 छक्कों से दहला साउथ अफ्रीका, 19 गेंदों में ठोकी तूफानी फिफ्टी

Vaibhav Suryavanshi smashed: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम की कप्तानी वैभव सूर्यवंशी संभाल रहे हैं. उन्होंने दूसरे मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर तहलका मचा दिया.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Jan 5, 2026 18:07
वैभव सूर्यवंशी शतक मारते हुए
वैभव सूर्यवंशी शतक मारते हुए

Vaibhav Suryavanshi: भारत अंडर-19 और साउथ अफ्रीका अंडर-19 के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 245 रन बनाए हैं, जिसके जवाब में भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतर चुकी है. भारत की ओर से कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाल मचा दिया. उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर तबाही मचा दी.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वैभव ने मचाया धमाल

सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे वैभव ने दूसरे मैच में कमाल कर दिया. उन्होंने 19 गेंदों में शानदार अर्धशतक पूरा किया. हालांकि वह अपने अर्धशतक को शतक में तबदील नहीं कर सके. उन्होंने 24 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 छक्के और 1 चौके जड़े. वैभव और आरोन जॉर्ज ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए मोहम्मद सिराज क्यों रहे अनलकी? उनके पुराने साथी ने बता दी बड़ी वजह

वैभव पहले मैच में खासा कमाल नहीं कर पाए थे. लेकिन उन्होंने इस सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कमाल कर दिया था. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार 190 रनों की पारी खेली थी. अब एक बार फिर उन्होंने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर गदर काट दिया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास कितने अमीर हैं? आलीशान मकान, लग्जरी कार के साथ जानिए उनकी पूरी नेट वर्थ

खबर अपडेट की जा रही है…

First published on: Jan 05, 2026 06:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.