Vaibhav Suryavanshi Hit Fifty: भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच यूथ वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी और उस मैच में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. अब दूसरा यूथ मैच ब्रिसबेन में खेला जा रहा है, इस मैच एकबार फिर से वैभव सूर्यवंशी का रौद्र रूप देखने को मिला है. इस मैच में वैभव ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए अर्धशतक लगाया.
वैभव सूर्यवंशी ने खेली अर्धशतकीय पारी
दूसरे यूथ वनडे मैच में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला. जिसके बाद इंडिया की तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान आयुष मात्रे और वैभव सूर्यवंशी आए. कप्तान आयुष मात्रे इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे, लेकिन वैभव सूर्यवंशी के इरादे कुछ और ही थे. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद भी वैभव ने अपने खेलने के अंदाज को नहीं बदला.
ये भी पढ़ें:-IND vs BAN: इतिहास रचने की दहलीज पर हार्दिक पांड्या, बांग्लादेश के खिलाफ करना होगा ये काम
उन्होंने एकबार फिर से कंगारू गेंदबाजों की पिटाई शुरू की. इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 68 गेंदों पर 70 रनों की शानदार पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान वैभव ने 5 चौक और 6 छक्के लगाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 102.94 का रहा. वैभव को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान यश देसमुख ने पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
वैभव के अलावा विहान ने खेली अर्धशतकीय पारी
वैभव सूर्यवंशी के अलावा इस मैच में विहान मल्होत्रा ने भी कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. विहान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 74 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. इस दौरान विहान के बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का निकला था. विहान मल्होत्रा भी इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान यश देसमुख का शिकार बने.
ये भी पढ़ें:-IND vs BAN Weather Report: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल, जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा दुबई का मौसम?