Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला फेल हो गया। उम्मीद थी कि पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले वैभव इस मैच में कमाल करेंगे। लेकिन महज 2 गेंदों में ही वैभव ने राजस्थान का साथ छोड़ दिया। वैभव इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके।
वैभव का बल्ला खामोश
मुंबई ने इस मैच में राजस्थान को 218 रनों का टागरेट दिया है। राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी पहली विकेट के लिए लंबी साझेदारी करने में नाकाम रहे। टीम को पहला झटका 1 रन पर लगा। जब दीपक चाहर ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर वैभव को डक पर आउट किया। वैभव ने इस मैच में 2 गेंदों में 0 रन बनाए और लॉन्ग ऑन की दिशा में कैच आउट हुए।
जायसवाल भी हुए फेल
पिछले मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाने वाले जायसवाल इस मैच में फ्लॉप हुए। उन्होंने 6 गेंदों में 13 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के शामिल थे। मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन लौटाया।
After his history-making hundred against Gujarat Titans, Vaibhav Suryavanshi is brought back to earth with a two-ball duck against MI 😔 pic.twitter.com/MKpOE9j0fJ
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 1, 2025
वैभव ने रचा था इतिहास
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 14 साल की उम्र में क्रिकेट इतिहास में बड़ा नाम बना लिया है। उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 35 गेंदों में शानदार शतक जड़ा था। इस पारी के साथ वे टी20 और आईपीएल दोनों में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए थे।
सिर्फ 14 साल और 32 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करना अविश्वसनीय है। यह उनका सिर्फ तीसरा आईपीएल मैच था, लेकिन उन्होंने 38 गेंदों पर 101 रन बनाकर सबको चौंका दिया। उनका यह शतक आईपीएल के इतिहास में क्रिस गेल के 30 गेंदों में बने सबसे तेज शतक के काफी करीब रहा।