Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग में लगातार रोमांच बढ़ता जा रहा है। स्थानीय क्रिकेटरों के प्रदर्शन को देखने के लिए फैंस भी स्टेडियम में बड़ी संख्या में जुट रहे हैं। टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीमें अभी भी संघर्ष कर रहीं हैं। जबकि, महिला वर्ग में नैनीताल की टीम ने फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।
नैनीताल एसजी पाइपर्स ने की फाइनल में एंट्री
नैनीताल एसजी पाइपर्स और पिथौरागढ़ हरिकेंस के बीच पहला मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। दूसरे मैच में नैनीताल एसजी पाइपर्स का सामना मसूरी थंडर्स से हुआ। एकता बिष्ट के नेतृत्व में नैनीताल एसजी पाइपर्स ने मसूरी थंडर्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। नैनीताल को रद्द हुए मैच में 1 अंक और फिर जीत के 2 अंक मिले हैं। टीम ने टोटल 3 अंक के साथ फाइनल में कदम रखा है।
𝙅𝙪𝙨𝙩 𝙤𝙣𝙚 𝙨𝙩𝙚𝙥 𝙖𝙬𝙖𝙮 𝙛𝙧𝙤𝙢 𝙜𝙡𝙤𝙧𝙮! 🏆
Ekta Bisht’s Nainital SG Pipers have their eyes on the prize! 🤩#UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/mvR6T6oQzh
---विज्ञापन---— UPL T20 (@t20_upl) September 20, 2024
कैसा रहा मैच का नतीजा
मसूरी थंडर्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर कुल 96 रन बनाए थे। मसूरी थंडर्स की ओर से कप्तान मानसी जोशी और विकेटकीपर बल्लेबाज नंदनी कश्यप ने 61 रन की साझेदारी कर टीम की लाज बचाई और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नंदनी कश्यप ने 41 गेंदों पर सर्वाधिक 45 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नैनीताल एसजी पाइपर्स ने तीन ओवर शेष रहते हुए ही मैच को अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से मनीषा प्रधान ने 37 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई।
𝙎𝙩𝙖𝙣𝙙𝙞𝙣𝙜 𝙩𝙖𝙡𝙡 𝙖𝙩 𝙩𝙝𝙚 𝙩𝙤𝙥! 💪#JeetKaJazba #NainitalSGPipers #UPL #UPLT20 #DevBhumiHumariRanbhoomi #SteelArmy pic.twitter.com/34HFqx3JDn
— Nainital SG Pipers (@NainitalPipers) September 19, 2024
अब इन दो टीमों के बीच होगी भिड़ंत
नैनीताल एसजी पाइपर्स के फाइनल में पहुंचने के बाद अब मसूरी थंडर्स और पिथौरागढ़ हरिकेंस के बीच फाइनल का टिकट हासिल करने की होड़ होगी। दोनों टीमों के बीच आज शाम में मैच खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल मैच में नैनीताल एसजी पाइपर्स से खिताबी मुकाबला खेलने उतरेगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: पहले टेस्ट के बीच दलीप ट्रॉफी में छाया स्टार खिलाड़ी, दूसरे टेस्ट में हो सकता है
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: ICC ले सकती है बांग्लादेश पर एक्शन, पहले ही दिन किया ये काम