Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में आज (21 सितंबर) को पिथौरागढ़ हरिकेंस का सामना नैनीताल निंजास से हुआ। इस मैच में नैनीताल निंजास ने पिथौरागढ़ हरिकेंस को 4 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही नैनीताल निंजास ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पिथौरागढ़ ने नैनीताल को 158 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे उन्होंने 6 विकेट खोकर 18.1 ओवर में हासिल कर लिया।
नैनीताल निंजास ने दिखाया दम
159 रन के स्कोर का पीछा करते हुए नैनीताल निंजास की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने अपना पहला विकेट 33 रन पर ही खो दिया था। अवनीश सुधा 20 रन बनाकर आकाश मधवाल का शिकार बने। इसके बाद कप्तान आकाश मधवाल ने पिछले मैच के हीरो प्रियांशु खंडूरी को आउट किया। उन्होंने 26 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली।
𝙄𝙣𝙩𝙤 𝙩𝙝𝙚 𝙜𝙧𝙖𝙣𝙙 𝙛𝙞𝙣𝙖𝙡𝙚! 💪
---विज्ञापन---Nainital SG Pipers win the Eliminator by four wickets to march into the final of #UPL2024 🔥#UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/jnMdp8Oey7
— UPL T20 (@t20_upl) September 21, 2024
वहीं, भानु प्रताप ने 28 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। उन्होंने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया था। उनके आउट होने के बाद हर्ष राणा और आरूष ने टीम जीत दिला दी। हर्ष राणा ने 22 गेंदों पर 28 रन बनाए, जबकि आरूष ने 5 गेंदों पर 12 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। पिथौरागढ़ हरिकेंस के लिए कप्तान आकाश ने 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
A hall of fame performance! 🫡
Here, there and everywhere – Bhanu Pratap Singh’s all-round exploits is the 𝙋𝙖𝙩𝙖𝙣𝙟𝙖𝙡𝙞 𝙋𝙡𝙖𝙮 𝙤𝙛 𝙩𝙝𝙚 𝘿𝙖𝙮 from the Eliminator 🔥#UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/ikbQsjJget
— UPL T20 (@t20_upl) September 21, 2024
पिथौरागढ़ हरिकेंस के बल्लेबाजों ने किया निराश
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पिथौरागढ़ हरिकेंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। शिवम अरोड़ा 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। उनके आउट होने के बाद नीरज राठौर, विजय शर्मा और विशाल कश्यप भी जल्द आउट हो गए। टीम ने एक समय पर 105 रन पर ही 7 विकेट खो दिए थे। लेकिन इसके बाद सनी कश्यप ने 11 गेंदों पर 27 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। नैनीताल निंजास के लिए भानु प्रताप सिंह 17 रन देकर 4 विकेट लिए।
𝐈𝐭’𝐬 𝐡𝐢𝐦 𝐚𝐠𝐚𝐢𝐧!😎
Akash Madhwal breaks the partnership, sending the in-form Priyanshu K back. Game on? 💭#UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/nNE5JAI6HS
— UPL T20 (@t20_upl) September 21, 2024