UP T20 League 2025: यूपी टी20 लीग 2025 का आगाज हो चुका है। 17 अगस्त को लीग का पहला मुकाबला खेला गया था। वहीं 18 अगस्त को 2 मुकाबले खेले गए, जिसमें दूसरा मैच नोएडा किंग्स और लखनऊ फाल्कंस के बीच खेला गया। इस मैच में नोएडा किंग्स ने 2 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में नोएडा किंग्स के युवराज सिंह बल्ले और गेंद दोनों से फ्लॉप साबित साबित हुए, लेकिन टीम ने जीत हासिल की। वहीं शर्मा जी के बेटे यानी करन शर्मा ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया।
युवराज सिंह हुए फ्लॉप
हम जिस युवराज सिंह की बात कर रहे हैं वे टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर नहीं बल्कि नोएडा किंग्स के ऑलराउंडर हैं। पहले गेंदबाजी करते हुए युवराज सिंह ने 4 ओवर में 25 रन खर्च किए थे, इस दौरान उनको कोई विकेट नहीं मिल पाया था। इसके बाद बल्लेबाजी में भी युवराज महज 1 रन ही बना पाए थे। लखनऊ फाल्कंस के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने उनको क्लीन बोल्ड किया था। भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे, लेकिन वे टीम जीत नहीं दिला सके।
करन शर्मा का शानदार प्रदर्शन
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ फाल्कंस ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। लखनऊ फाल्कंस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्रियम गर्ग ने 42 गेंदों पर सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा समीर चौधरी ने 24 और विपराज निगम ने 21 रन बनाए थे। वहीं नोएडा किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नमन तिवारी ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।
First match of the League and Karn Sharma sweeps Player of the Match. What an arrival — welcome to the UP T20 League! #UPT20League #ANAXUPT20League #KhiladiYahanBantaHai #NKvLF pic.twitter.com/3elIiu5RJR
---विज्ञापन---— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 18, 2025
इसके बाद लक्ष्य को नोएडा किंग्स ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। नोएडा किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत वीर ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा अनिवेश चौधरी और करन शर्मा ने 33 रनों की पारी खेली थी। गेंदबाजी में भी करन शर्मा ने 1 विकेट हासिल किया था। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।