---विज्ञापन---

खेल

UP T20 League 2025: युवराज सिंह का नहीं चल्ला बल्ला, शर्मा जी के बेटे ने उड़ाया ‘गर्दा’, भुवनेश्वर कुमार भी छाए

यूपी टी20 लीग 2025 के तीसरे मैच में नोएडा किंग्स ने लखनऊ फाल्कंस को 2 विकेट से हराया। इस मैच में नोएडा किंग्स के युवराज सिंह फ्लॉप और करन शर्मा हिट रहे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 19, 2025 11:57
UP T20 League 2025
UP T20 League 2025

UP T20 League 2025: यूपी टी20 लीग 2025 का आगाज हो चुका है। 17 अगस्त को लीग का पहला मुकाबला खेला गया था। वहीं 18 अगस्त को 2 मुकाबले खेले गए, जिसमें दूसरा मैच नोएडा किंग्स और लखनऊ फाल्कंस के बीच खेला गया। इस मैच में नोएडा किंग्स ने 2 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में नोएडा किंग्स के युवराज सिंह बल्ले और गेंद दोनों से फ्लॉप साबित साबित हुए, लेकिन टीम ने जीत हासिल की। वहीं शर्मा जी के बेटे यानी करन शर्मा ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया।

युवराज सिंह हुए फ्लॉप

हम जिस युवराज सिंह की बात कर रहे हैं वे टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर नहीं बल्कि नोएडा किंग्स के ऑलराउंडर हैं। पहले गेंदबाजी करते हुए युवराज सिंह ने 4 ओवर में 25 रन खर्च किए थे, इस दौरान उनको कोई विकेट नहीं मिल पाया था। इसके बाद बल्लेबाजी में भी युवराज महज 1 रन ही बना पाए थे। लखनऊ फाल्कंस के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने उनको क्लीन बोल्ड किया था। भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे, लेकिन वे टीम जीत नहीं दिला सके।

---विज्ञापन---

करन शर्मा का शानदार प्रदर्शन

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ फाल्कंस ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। लखनऊ फाल्कंस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्रियम गर्ग ने 42 गेंदों पर सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा समीर चौधरी ने 24 और विपराज निगम ने 21 रन बनाए थे। वहीं नोएडा किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नमन तिवारी ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

इसके बाद लक्ष्य को नोएडा किंग्स ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। नोएडा किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत वीर ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा अनिवेश चौधरी और करन शर्मा ने 33 रनों की पारी खेली थी। गेंदबाजी में भी करन शर्मा ने 1 विकेट हासिल किया था। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें:-IPL 2025 में फ्लॉप रहे ये खिलाड़ी, क्या Asia Cup में टीम इंडिया का करेंगे बेड़ा पार या सिलेक्टर्स दिखाएंगे बाहर का रास्ता?

First published on: Aug 19, 2025 11:57 AM

संबंधित खबरें