---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: साई सुदर्शन के नाम जुड़ा शर्मनाक ‘रिकॉर्ड’, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

Sai Sudharshan: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच खेल रही हैं। भारत की ओर से दूसरी पारी में उतरे साई सुदर्शन अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए। वह 0 रन पर आउट हुए। इसी के साथ उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Jul 26, 2025 22:04

Sai Sudharshan: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। भारत की ओर से पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले साई सुदर्शन दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसी के साथ ही सुदर्शन के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ था।

---विज्ञापन---

साई सुदर्शन के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

साई सुदर्शन ने पहली पारी में संयम भरी बल्लेबाजी की और अर्धशतक भी जमा दिया। उन्होंने 151 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वह दूसरी पारी में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए और वह गोल्डन डक का शिकार हो गए। 0 पर आउट होते ही उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अब सुदर्शन भारत के पहले ऐसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने शुरुआती 2 टेस्ट मैच में खाता नहीं खोला। बता दें कि सुदर्शन अपने पहले मैच की पहली पारी में 0 रन पर आउट हुए थे। उनके नाम अब शर्मनाक रिकॉर्ड इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है।

गेंद छोड़ने के प्रयास में हुए आउट

मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को दूसरी पारी में उम्दा बल्लेबाजी की जरूरत थी। लेकिन सुदर्शन टीम के लिए योगदान नहीं दे पाए। पहले ओवर की पांचवीं गेद पर उन्होंने गेंद को लीव करने का प्रयास किया। लेकिन बाएं हाथ का बल्लेबाज इसमें सफल नहीं हो पाया और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए हैरी ब्रूक के हाथों में चली गई। उन्हें क्रिस वोक्स ने अपनी गेंदबाजी के जाल में फंसा लिया। सुदर्शन के अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी खासा कमाल नहीं दिखा सके। वह भी बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इसके बाद पारी को केएल राहुल और शुभमन गिल ने संभाला। दोनों ने शतकीय साझेदारी भी की।

First published on: Jul 26, 2025 10:04 PM

संबंधित खबरें