Gujarat Titans Torrent Group: आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जहां टीम को जल्द ही नया मालिक मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि टोरेंट ग्रुप सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स से टाइटंस में 67% हिस्सेदारी खरीदेगा, जिसने चार साल पहले यह टीम खरीदी थी। दोनों के बीच आईपीएल लीग की गवर्निंग काउंसिल द्वारा अंतिम मंजूरी दिए जाने से पहले फिलहाल कागजी कार्रवाई हो रही है।
🚨 NEW OWNERS OF GT. 🚨
---विज्ञापन---– Torrent Group set to buy 67% stake in Gujarat Titans. (Espncricinfo). pic.twitter.com/KDwjA4bvL1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 11, 2025
---विज्ञापन---
क्या है टोरेंट ग्रुप?
टोरेंट कंपनी की स्थापना 1959 में उत्तमभाई नाथालाल मेहता ने की थी और अब इसे उनके बेटे सुधीर और समीर चलाते हैं। ग्रुप का प्रमुख बिजनेस गैस, फार्मा और बिजली हैं। पिछले साल सितंबर तक इस मार्केट कैप 25 बिलियन डॉलर था।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, ग्रुप का वैल्यएशन लगभग 41,000 करोड़ रुपये है और यह भारत की टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों में से एक है, जिसकी अगुवाई दो प्रमुख सहायक कंपनियां करती हैं। इसमें टोरेंट पावर और टोरेंट फार्मा का नाम शामिल है। ऐसा माना जा रहा है कि टोरेंट ग्रुप के चेयरमैन सुधीर मेहता के बेटे जिनल मेहता आईपीएल निवेश की देखरेख करेंगे।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जडेजा-वरुण बाहर… तीसरे वनडे में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
CVC ने 5625 करोड़ में खरीदी थी गुजरात
सीवीसी ने गुजरात को खरीदने के लिए 2021 में 5625 करोड़ रुपये (लगभग 750 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का भुगतान किया था, जिसने अपने पहले सीजन में आईपीएल खिताब अपने नाम किया। टीम ने अगले सीजन में भी फाइनल मुकाबले में जगह बनाई थी। हालांकि टीम को यहां चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
टीम पिछले सीजन में पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर रही थी और यह उसका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। इस समय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है और इसमें अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान, इंग्लैंड के लिमिटेड ओवरों के कप्तान जोस बटलर और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: इस दिन होगा IPL 2025 के शेड्यूल का ऐलान! 21 मार्च से शुरू हो रही लीग