Sam Konstas Fan: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत के खिलाफ डेब्यू करने के साथ ही सैम कोंस्टास काफी मशहूर हो गए हैं। पहली ही सीरीज में कोंस्टास लाइमलाइट में रहे। करियर की पहली इनिंग में ही कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ अटैकिंग अप्रोच अपनाकर खूब वाहवाही बटोरी, तो इसके बाद विराट कोहली संग हुई उनकी भिड़ंत भी सुर्खियों में छाई रही।
कोहली वाला मैटर शांत भी नहीं हुआ था कि बुमराह और कोंस्टास के बीच भी तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। कोंस्टास एक ही सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई फैन्स के चहेते बन गए। यही वजह है कि उनके साथ एक फोटो क्लिक करवाने के लिए फैन्स काफी बेताब रहते हैं। अब कोंस्टास संग तस्वीर लेने की चाहत में एक फैन तो अपनी ड्राइविंग स्किल्स तक भूल गया।
A costly attempt at a photo with Sam Konstas. 🫣 #AUSvIND
(🎥: thunderbbl/IG) pic.twitter.com/mePkJlQ0D3
---विज्ञापन---— Herald Sun Sport (@heraldsunsport) January 15, 2025
ड्राइविंग स्किल्स ही भूला फैन
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कोंस्टास प्रैक्टिस सेशन के बाद लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं। तभी एक फैन उनसे मिलने और फोटो खिंचवाने की चाहत में जल्दबाजी में अपनी गाड़ी पार्क करने लगता है। कोंस्टास के साथ तस्वीर लेने को फैन इतना आतुर था कि वह कार का हैंडब्रेक बिना खींचे ही नीचे उतर गया। फैन जैसे ही कार से उतरा वैसे ही गाड़ी आगे की तरफ बढ़ने लगी। जब तक फैन की नजरें कार पर पड़ी और वह उसमें बैठने के लिए दौड़ा तब तक कार सामने खड़ी गाड़ी से लगभग टकरा चुकी थी।
कोहली-बुमराह से भिड़े थे कोंस्टास
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सैम कोंस्टास काफी सुर्खियों में रहे थे। मेलबर्न में हुए चौथे टेस्ट मैच के साथ ही कोंस्टास ने अपना डेब्यू किया था। पहली ही पारी में कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए थे। उन्होंने बुमराह को दो सिक्स जमाए थे और वह चार साल में भारतीय तेज गेंदबाज के खिलाफ सिक्स जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। इसी पारी के दौरान कोंस्टास और कोहली के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली थी। विराट ने कोंस्टास को कंधा मारा था, जिस पर युवा बल्लेबाज ने भी रिएक्ट किया था।
सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में कोंस्टास जसप्रीत बुमराह से भी भिड़ पड़े थे। बुमराह ने कोंस्टास को पवेलियन भेजने के बाद जमकर जश्न भी मनाया था। कोंस्टास को ऑस्ट्रेलियाई फैन्स की तरफ से पूरा सपोर्ट मिला था और वह इस सीरीज में हर किसी के चहेते बन गए थे।