---विज्ञापन---

अहम टेस्ट सीरीज से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, ये मैच होगा आखिरी

New Zealand vs England: इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की सीरीज होने वाली है। इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड का दिग्गज तेज गेंदबाज संन्यास का ऐलान कर देगा।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Nov 15, 2024 07:44
Share :

Tim Southee: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में धमाल का प्रदर्शन करने वाले टिम साउथी टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वह अपना आखिरी टेस्ट खेलने की योजना बना रहे हैं। अगर न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेती है तो वह अपने आप को इस मैच तक उपलब्ध रखेंगे।

---विज्ञापन---

साउथी ने दिया भावुक बयान

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने अपनी बातचीत में संन्यास का ऐलान कर दिया है। साउथी ने इस दौरान कहा कि
न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना ही मेरा बड़ा होने का सपना था। 18 साल तक ब्लैककैप्स के लिए खेलना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान और सौभाग्य रहा है, लेकिन अब मुझे लगता है कि उस खेल से दूर जाने का समय आ गया है जिसने मुझे इतना कुछ दिया है।

टेस्ट क्रिकेट मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, इसलिए इतने सालों पहले इंग्लैंड के खिलाफ मेरा टेस्ट करियर शुरू हुआ था, उसके खिलाफ इतनी बड़ी सीरीज खेलना और तीन मैदानों पर खेलना जो मेरे लिए बेहद खास है। बता दें कि साउथी ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी। अब 16 साल बाद साउथ अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए उतरने वाले हैं।

भारत के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

टिम साउथी ने भारत के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। उनके दम पर ही न्यूजीलैंड ने भारत को घरेलू सरजमीं पर हराने में मदद की थी। न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हराकर इतिहास रचा था। साउथी इस इतिहास का हिस्सा रहे थे। उन्होंने सीरीज में 3 विकेट लिए थे। वहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने 2 पारी में 70 रन बनाए थे। पहले टेस्ट मैच में दिग्गज ने 65 रनों की पारी खेली थी। साउथी ने इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गजों को खूब परेशान किया था। खासकर उन्होंने रोहित को इस सीरीज में निशाना बनाया था।

अब तक उन्होंने 104 टेस्ट मैच में 385 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 161 वनडे मैच में घातक गेंदबाज ने 221 विकेट झटके हैं। वहीं 126 टी-20 मैच में उनके नाम 221 विकेट दर्ज हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 28 नवंबर से खेला जाना है, जबकि आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाएगा। ये मैच साउथी के लिए आखिरी माना जा रहा है। अगर न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह बना लेती है तो साउथी अपने आप को इस मैच तक उपलब्ध रखेंगे।

ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, प्रैक्टिस सेशन में बुरी तरह चोटिल हुआ यह बल्लेबाज

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Nov 15, 2024 07:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें