India vs New Zealand Test: हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हुई है। जिसको टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम किया। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसको लेकर कीवी टीम भारत का दौरा करेगी। वहीं इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को झटका लगा है। न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कप्तान टिम साउदी ने कप्तानी पद छोड़ दिया है। जिसके बाद टॉम लैथम को टेस्ट टीम का नया कप्तान चुना गया है।
सीरीज से मिली हार के बाद लिया फैसला
बीते कुछ दिनों पहले श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। जिसमें कीवी टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। जिसके चलते भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टिम साउदी ने ये बड़ा फैसला किया है। दरअसल कप्तानी के दबाव के चलते साउदी के प्रदर्शन पर भी असर पड़ रहा था। कप्तानी छोड़कर साउदी अपने प्रदर्शन पर फोकस करना चाहते हैं।
“An absolute honour and a privilege” – Tim Southee on his resignation from New Zealand’s Test captaincy 🗣️ pic.twitter.com/g9AwIHMOfq
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 2, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान क्रिकेट में मची खलबली, बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी, सोशल मीडिया पर बताई वजह
टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ते हुए साउदी ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। मैंने अपने पूरे करियर में हमेशा टीम को प्राथमिकता देने की कोशिश की है और मेरा मानना है कि यह फैसला टीम के लिए सबसे अच्छा है।
JUST IN: Tim Southee has stepped down as New Zealand’s Test captain.
Tom Latham will take charge of the team, starting with the upcoming tour of India 🇳🇿 pic.twitter.com/U5hwf9DMDE
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 1, 2024
भारत के साथ खेलनी है टेस्ट सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। पहला मुकाबला 16 से 20 अक्टूबर तक बेंगलुरु में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 24 से 28 अक्टूबर तक पुणे और तीसरा मैच 1 नवंबर से 5 नवंबर तक मुंबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाली है। टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल की तरफ मजूबती से कदम बढ़ाना चाहेगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: कौन है सपोर्ट स्टाफ का मेंबर? जिसे रोहित शर्मा ने जीत के बाद थमाई ट्रॉफी