---विज्ञापन---

खेल

इंग्लैंड खेमे में आया न्यूजीलैंड का पूर्व खूंखार गेंदबाज, भारत से भिड़ने के लिए इंग्लिश टीम को करेगा तैयार!

Tim Southee: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा दांव खेला है।

Author Shubham Mishra Updated: May 15, 2025 17:10
Tim Southee

Tim Southee England Team: भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड ने बड़ी चाल चली है। इंग्लिश खेमे में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी की एंट्री हुई है। साउदी को बतौर स्पेशल स्किल कंसलटेंट टीम से जोड़ा गया है। पूर्व कीवी फास्ट बॉलर इंग्लैंड के बॉलिंग अटैक को धार देने का काम करेगा। साउदी जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। साउदी को यह जिम्मेदारी तीनों ही फॉर्मेट के लिए सौंपी गई है।

इंग्लैंड खेमे में साउदी की एंट्री

पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। साउदी को बतौर स्पेशल स्किल कंसलटेंट इंग्लिश टीम में शामिल किया गया है, जहां वह अपने अनुभव के दम पर तीनों ही फॉर्मेट में इंग्लैंड के गेंदबाजी अटैक को मजबूत करेंगे।

---विज्ञापन---

हालांकि, साउदी का कार्यकाल ज्यादा लंबा नहीं रखा गया है और वह भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज तक ही इस रोल में नजर आएंगे। बता दें कि साउदी के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का काफी अनुभव मौजूद है। साउदी जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लिश टीम से जुड़ जाएंगे। ब्रैंडन मैकुलम इंग्लैंड के तीनों ही फॉर्मेट में हेड कोच हैं और वह साउदी के साथ मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजी अटैक को मजबूत करेंगे।

20 जून से होगा टेस्ट सीरीज का आगाज

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा। सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जाएगा, जबकि दूसरे मैच की मेजबानी एजबेस्टन करेगा, जो 2 जुलाई से शुरू होगा। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान करेगा। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेला जाना है।

First published on: May 15, 2025 05:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें