---विज्ञापन---

खेल

प्लेऑफ में दाखिल होते ही RCB ने चली बड़ी चाल! खूंखार खिलाड़ी हुआ टीम में शामिल

IPL 2025: शानदार प्रदर्शन कर रही आरसीबी की टीम में खूंखार खिलाड़ी की एंट्री हुई है। ये खिलाड़ी जैकब बेथल की जगह लेगा

Author Alsaba Zaya Updated: May 22, 2025 14:17

IPL 2025: आईपीएल 2025 का घमासान जारी है। राजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी ने शानदार खेल दिखाते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली है। अब टीम की निगाहें प्लेऑफ में होने वाले मुकाबले पर टिकी हुई हैं। फिलहाल आरसीबी अंक तालिका में 17 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। प्लेऑफ में पहुंचने के बाद आरसीबी ने अपनी टीम में खूंखार खिलाड़ी को शामिल किया है। ये खिलाड़ी जैकब बेथल की जगह लेगा।

इस खिलाड़ी को मिली जगह

आरसीबी ने प्लेऑफ मैच के लिए अपने दल में जैकब बेथल की जगह ली है। जैकब ने इंग्लैंड की ओर से भाग लेने के लिए आईपीएल 2025 छोड़ने का फैसला किया है। 30 साल के सेफर्ट आरसीबी में पहली बार शामिल हुए हैं। इससे पहले सेफर्ट आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सेफर्ट न्यूजीलैंड के लिए 66 टी-20 मैच खेल चुके हैं।

---विज्ञापन---

ऐसा रहा है करियर

टिम सेफर्ट ने अब तक खेले गए 4 वनडे मैच में 19.66 की औसत के साथ 59 रन बनाए हैं। इसके अलावा 66 टी-20 मैच में उन्होंने 28 की औसत के साथ 1540 रन बनाए हैं। सेफर्ट ने 10 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।

दुनिया की तमाम लीग्स में ले चुके हैं हिस्सा

सेफर्ट को दुनिया की लगभग तमाम टी-20 लीग्स में खेलने का अनुभव है। वह पीएसएल, इंटरनेशनल टी-20, बिग बैश, कैरेबियन प्रीमियर लीग और लंका प्रीमियर लीग में भाग ले चुके हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में उन्होंने 16 मैच में 408 रन बनाए हैं। इसके अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग में उन्होंने 788 रनों को अपने नाम किया है। इसके अलावा लंका प्रीमियर लीग में उनके नाम 631 रन हैं। सेफर्ट आईपीएल 2025 में अब आरीसीबी के खिलाफ रंग जमाने के लिए तैयार हैं।

---विज्ञापन---

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी का ताजा स्क्वाड

विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, रसिख डार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, टिम सेफर्ट,  स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी और सुयश शर्मा।

First published on: May 22, 2025 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें