---विज्ञापन---

5 छक्के- 4 चौके, 72 रनों की पारी खेलकर तिलक वर्मा ने अंग्रेजों को चटाई धूल, सूर्या को भी झुककर करना पड़ा सलाम

Tilak Varma: तिलक वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ धुआंधार पारी खेलकर भारत को दूसरा टी-20 जिताया। उनके अर्धशतक के दम पर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Jan 25, 2025 23:05
Share :

Tilak Varma: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में खेला गया। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने ये मैच 2 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच के हीरो तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड को हार का स्वाद चखाया। उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए भारत की जीत सुनिश्चित की।

तिलक वर्मा ने किया कमाल

तिलक वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से मोर्चा संभाला। जहां एक तरफ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में विफल रहे। तो वहीं दूसरी ओर तिलक ने मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों का डटकर सामना किया और सभी गेंदबाजों के आगे खुलकर बल्लेबाजी की, जिसका फायदा भी तिलक वर्मा को मिला। उन्होंने 55 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली। इस दौरान घातक बल्लेबाज ने 130.91 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके जड़े।

---विज्ञापन---

ऐसा था मैच का हाल

इस मैच में टॉस जीतकर सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 165/9 रन बनाए थे। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन जोस बटलर ने बनाए। उन्होंने 30 गेंदों में 45 रन बनाए। इसके अलावा ब्रायडन कार्स ने 17 गेंदो में 31 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके, जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या,अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर को 1-1 सफलता मिली।

वहीं भारत की ओर से तिलक वर्मा के अलावा सबसे ज्यादा रन वाशिंगटन सुंदर ने बनाए। उन्होंने 19 गेंदो में 26 रन बनाए। उनके अलावा अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 12-12 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

---विज्ञापन---

शानदार रहा है हालिया प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अर्धशतक जमाने से पहले तिलक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी की थी। आखिरी पांच पारियों की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 2 शतक और 1 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। तिलक ने 20, 107, 120, 19 और 72 रन बनाए हैं। इन 5 पारियों में तिलक 4 पारियों में नाबाद रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों के लिए भी तिलक से भारतीय टीम को खासा उम्मीदें होंगी।

ये भी पढ़ें: Team India का ये सितारा Champions Trophy में क्यों नहीं? हरभजन ने सिलेक्शन पर उठाए सवाल

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Jan 25, 2025 11:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें