---विज्ञापन---

खेल

अब तो हद हो गई ‘SKY’! पार्ट टाइम बॉलर के आगे चारों खाने चित सूर्यकुमार, गेंदबाज का रिएक्शन वायरल

सूर्यकुमार यादव का बल्ला पूरी तरह से खामोश चल रहा है। आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले स्काई प्रैक्टिस मैच में पार्ट टाइम गेंदबाज के खिलाफ अपना विकेट गंवा बैठे।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 18, 2025 19:43
Suryakumar Yadav

Suryakumar vs Tilak Verma: सूर्यकुमार यादव का बल्ला लंबे समय से खामोश चल रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में स्काई रनों के लिए तरस ही रहे हैं। पिछली 5 पारियों में सूर्या सिर्फ 28 रन बना सके हैं। इस दौरान दो दफा तो सूर्यकुमार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में तो सूर्यकुमार का हाल बेहाल है ही अब प्रैक्टिस सेशन में भी टीम इंडिया के टी-20 कप्तान पार्ट टाइम के खिलाफ अपना विकेट गंवा दे रहे हैं। आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस के प्रैक्टिस मैच में स्काई को तिलक वर्मा ने पवेलियन की राह दिखा दी।

पार्ट टाइम गेंदबाज के आगे सूर्या का सरेंडर

दरअसल, मुंबई इंडियंस ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव तिलक वर्मा की गेंद पर आउट होते हुए दिख रहे हैं। तिलक के हाथ से निकली गेंद पर स्काई स्वीप शॉट खेलने का प्रयास करते हैं, लेकिन वह गेंद को नीचे रखने में नाकाम रहते हैं। बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में सूर्यकुमार आसान सा कैच दे बैठते हैं। सूर्या को आउट करने के बाद तिलक अपने ही अंदाज में जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। तिलक अपने दोनों हाथों को हवा में उठाकर सूर्यकुमार के विकेट को सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, तिलक की गेंद पर आउट होने के बाद सूर्यकुमार के चेहरे पर मुस्कान साफतौर पर देखी जा सकती है।

---विज्ञापन---

खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्या

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया की टी-20 कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंप दी गई है। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन तो जोरदार रहा है, लेकिन स्काई बल्ले से बुरी तरह से फेल रहे हैं। टी-20 विश्व कप के बाद से सूर्यकुमार के बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक निकले हैं। पिछली 10 पारियों में सूर्या ने सिर्फ 137 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान का स्ट्राइक रेट भी पहले के मुकाबले नीचे गिरा है। आईपीएल 2025 में सूर्या अपनी खोई हुई फॉर्म को तलाशने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। हार्दिक पांड्या पर लगे एक मैच के बैन की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले पहले मैच में सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए भी नजर आ सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 18, 2025 07:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें