Shubman Gill replacement: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं। पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया ने इंट्रा स्क्वाड टेस्ट मैच भारत A के खिलाफ खेला। इस मैच में शुभमन गिल को चोट लग गई और वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में शुभमन गिल की जगह भारतीय टीम में कौन लेगा? ये बड़ा सवाल है। गिल को 2 खिलाड़ी रिप्लेस कर सकते हैं।
गिल को अंगूठे में लगी चोट
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक गिल को अंगूठे में चोट लगी है, जिसके बाद उनका स्कैन करवाया गया था, जिसमें फ्रैक्चर पाया गया है। उन्हें ठीक होने में कम से कम 2 सप्ताह लग सकते हैं। ऐसे में वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। हालांकि वह दूसरे मैच में वापसी कर सकते हैं। टीम इंडिया के लिए ये बड़ा झटका भी माना जा रहा है। अब गिल की जगह पर 2 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है।
सामने आए 2 खिलाड़ियों के नाम
गिल की जगह पर देवदत्त पडिक्कल और साई सुदर्शन को टीम में मौका मिल सकता है। दोनों खिलाड़ी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में ही हैं और इंडिया A का हिस्सा हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट गिल की जगह पर इन 2 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। पडिक्कल ने भारत के लिए इस साल ही इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच में 65 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं साई सुदर्शन को अब तक भारत की टेस्ट टीम से खेलने का मौका नहीं मिला है।
हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पडिक्कल ने ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छे इंटेट के साथ बल्लेबाजी की थी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहले मैच में 36 और 88 रन बनाए थे। जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 26 और 1 रन बनाए थे। वहीं सुदर्शन ने भी ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ कमाल किया है। उन्होंने पहले मैच में 21 और 103 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 3 रन बनाए थे।
– KL Rahul suffered a hit on the elbow on the first day of simulation
– Shubman Gill injured his left thumb fielding in the slips on Saturday
– Rohit Sharma welcomes second child, but not certain whether he’ll play in PerthRead more: https://t.co/QKknLqBbjI pic.twitter.com/IeZHtj32nt
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 17, 2024
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपकर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।
ये भी पढ़ें: Video: दूसरे टी20 मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पीटा, ये 5 खिलाड़ी बने सबसे बड़े ‘विलेन’