The Hundred 2025 : इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड लीग खेली जा रही है। टूर्नामेंट में आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका की टीम भी खेल रही है। जिसका इस लीग में बुरा हाल होता हुआ दिखाई दे रहा है। लीग का 20वां मुकाबला मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स के 21 साल के खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन करके संजीव गोयनका की टीम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को चारो खाने चित कर दिया। इस मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 7 विकेट हार का सामना करना पड़ा।
21 साल के खिलाड़ी का दिखा जलवा
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने 8 विकेट खोकर 98 रन बनाए थे। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के 3 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए थे। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एल ग्रेगरी ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए थे। वहीं कप्तान फिल साल्ट ने 19 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कप्तान डेविड विली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे, तो वही रेहान अहमद 2 विकेट हासिल किए थे।
इसके बाद रेहान अहमद ने बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रेहान अहमद ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
Has my eyes on him from long time & finally showing his true potential.
Was amongst my underrated pick in main auction last year .
Would have given very high ROI.
Genuinely T20 package Rehan Ahmed is .#TheHundred https://t.co/1ZjxvaXdUG pic.twitter.com/h7JP31V15m---विज्ञापन---— Raazi (@Crick_logist) August 19, 2025
21 साल के इस खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन के चलते ट्रेंट रॉकेट्स ने मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था। 101 रन के लक्ष्य को ट्रेंट रॉकेट्स ने 3 विकेट खोकर 74 गेंदों पर हासिल कर लिया था। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने के चलते ट्रेंट रॉकेट्स के कप्तान डेविड विली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
इस टूर्नामेंट में अभी तक मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। अभी तक खेले गए 8 मैचों में से मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 6 में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 2 मैचों में ही टीम को जीत मिल पाई है।
ये भी पढ़ें:-शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने पर दिग्गज का बड़ा बयान, अक्षर को लेकर कही ये बात