---विज्ञापन---

खेल

द हंड्रेड में बना इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, नीता अंबानी की टीम ने मचाया कोहराम

द हंड्रेड 2025 में 16वां मुकाबला ओवल इनविंसिबल्स और वेल्श फायर के बीच खेला गया। इस मैच में ओवल इनविंसिबल्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 17, 2025 08:13
The Hundred 2025
The Hundred 2025

The Hundred 2025: इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड लीग खेली जा रही है। जिसका 16वां मुकाबला ओवल इनविंसिबल्स बनाम वेल्श फायर के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए द हंड्रेड के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। द हंड्रेड में ओवल इनविंसिबल्स नीता अंबानी की टीम है। जिसने 16वें मैच में वेल्श फायर को 83 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में जॉर्डन कॉक्स ने काफी कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ओवल इनविंसिबल्स ने बनाए 226 रन

इस मैच में ओवल इनविंसिबल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों पर 4 विकेट खोकर 226 रन बनाए थे। ओवल इनविंसिबल्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जॉर्डन कॉक्स ने 29 गेंदों पर 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान कॉक्स ने 10 छक्के और 3 चौके लगाए थे। ये द हंड्रेड लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। ओवल इनविंसिबल्स टीम की तरफ से इस मैच में 17 छक्के देखने को मिले। जॉर्डन कॉक्स के अलावा विल जैक्स ने 28 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के के साथ 38 रन और सैम करन ने 19 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौके के साथ 34 रन बनाए थे।

---विज्ञापन---

143 रनों पर ढेर हुई थी वेल्श फायर

227 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेल्श फायर की टीम 93 गेंदों पर 143 रनों पर सिमट गई थी। वेल्श फायर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जॉनी बेयरस्टो ने 28 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान बेयरस्टो ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए थे।

---विज्ञापन---

इसके अलावा ल्यूक वेल्स ने 18 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के के साथ 29 रन बनाए थे। वहीं वेल्श फायर के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे। वहीं ओवल इनविंसिबल्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए टॉम करन ने 18 गेंदों पर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा जेसन बेहरनड्रॉफ ने 3 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें:-रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल का कटा पत्ता, एशिया कप 2025 के लिए दिग्गज ने चुनी टीम इंडिया

First published on: Aug 17, 2025 08:13 AM

संबंधित खबरें