Test Cricket Record: क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल माना जाता है। यहां आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। लेकिन क्रिकेट इतिहास में कुछ रिकॉर्ड ऐसे बने हैं जो अपने आप में बेहद खास माने जाते हैं और ऐसा कुछ खिलाड़ियों के साथ देखने को मिला है। आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो एक ही टेस्ट मैच में शून्य पर आउट हुए लेकिन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने उसी मैच में 10 विकेट भी हासिल किए थे। इस लिस्ट में एक पूर्व भारतीय दिग्गज बॉलर भी शामिल है।
1. भागवत चंद्रशेखर (भारत)
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज भागवत चंद्रशेखर साल 1977 में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए एक टेस्ट मैच में शून्य पर आउट हुए थे। लेकिन इसी टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट अपने नाम किए थे। दोनों पारियों में चंद्रशेखर ने 6-6 विकेट हासिल किए थे। भागवत इस मैच की दोनों पारियों में ही शून्य पर आउट हो गए थे। हालांकि इस मैच को भारत ने 222 रनों से जीत लिया था।
Happy Birthday to former @BCCI spinner B. S. Chandrasekhar, who turns 69 on Saturday. What is his best performance? pic.twitter.com/7MX0JGkAy0
— ICC (@ICC) May 17, 2014
---विज्ञापन---
2. जॉर्ज लोहमन (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज जॉर्ज लोहमन के नाम साल 1896 में ये रिकॉर्ड दर्ज हुआ था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में ये दिग्गज शून्य पर आउट हुए थे। इसके अलावा गेंदबाजी में लोहमन ने कमाल करके दिखाया था। दोनों पारियों में कुल मिलाकर लोहमन ने 15 विकेट अपने नाम किए थे। जिसमें से 7 पहली और 8 विकेट दूसरी पारी में हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- ‘मैं इटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास…’ कानपुर टेस्ट के बीच रोहित शर्मा का रिटायरमेंट पर बड़ा बयान
3. डेरेक अंडरवुड (इंग्लैंड)
साल 1975 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट मैच खेला गया था। इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे लेकिन गेंदबाजी में उनका कमाल देखने को मिला था। इस मैच की दोनों पारियों में डेरेक ने कुल मिलाकर 11 विकेट चटकाए थे। जिसमें से पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किए थे।
And that’s the end of a terrific career!!!! #AusVsNz#MitchellJohnson bids farewell to cricket
Adios #Mitch pic.twitter.com/W6yjgGdz4e
— Behindwoods (@behindwoods) November 17, 2015
4. मिचेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया)
साल 2010 ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। इस मैच में मिचेल जॉनसन ने 10 विकेट हासिल किए थे। जिसमें से 4 पहली पारी और 6 दूसरी पारी में चटकाए थे। इसके बल्लेबाजी करते हुए मैच की दोनों पारियों में जॉनसन शून्य पर आउट हो गए थे।
ये भी पढ़ें:- कब हुई क्रिकेट में चीयरलीडर्स की एंट्री, जानें कितनी होती है इनकी कमाई