---विज्ञापन---

खेल

टीम इंडिया में वापसी की थी उम्मीद, इंग्लैंड में स्टार भारतीय गेंदबाज हुआ बुरी तरह से फेल

County Championship: भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज के दौरान ही कई भारतीय खिलाड़ी काउंटी चैंपियनशिप में भी खेल रहे हैं। जहां पर खेल रहे सभी स्टार खिलाड़ी फिलहाल कमबैक करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे ही एक भारतीय स्टार स्पिनर की काउंटी में जमकर पिटाई हो गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 1, 2025 13:43
Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

County Championship: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी बुरी तरह से फेल हो गई थी। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों की जमकर आलोचना हुई थी। भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज के दौरान ही कई भारतीय खिलाड़ी काउंटी चैंपियनशिप में भी खेल रहे हैं। जहां पर खेल रहे सभी स्टार खिलाड़ी फिलहाल कमबैक करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे ही एक भारतीय स्टार स्पिनर की काउंटी में जमकर पिटाई हो गई है। इसी के साथ इस खिलाड़ी का कमबैक करना भी बेहद मुश्किल हो गया है।

फेल हुआ भारतीय स्टार गेंदबाज

काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थहैम्पटनशायर और केंट के बीच खेले जा रहे मुकाबले में स्टार भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल भी खेल रहे हैं। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे चहल काउंटी में अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं, लेकिन वो फिलहाल ऐसा करने में नाकाम हो रहे हैं। चहल ने नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए पहली पारी में 42 ओवर फेंके। जिसमें उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 129 रन लुटाए। चहल हालांकि पिछले काउंटी सीजन में सफल रहे थे, ऐसे में उनसे बड़ी उम्मीद थी। युजवेंद्र चहल फिलहाल तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो रहे हैं।

---विज्ञापन---

खलील अहमद भी हुए बुरी तरह से फेल 

युजवेंद्र चहल ही नहीं काउंटी चैंपियनशिप में तेज गेंदबाज खलील अहमद भी खेल रहे हैं। एसेक्स और यॉर्कशायर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में खलील अहमद खेल रहे हैं। एसेक्स के गेंदबाज खलील ने कुल 9 ओवर गेंदबाजी की है। जिसमें उन्होंने 40 रन लुटा दिए, लेकिन विकेट एक भी उनके हाथ नहीं लगा है। हालांकि काउंटी भी भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। तिलक वर्मा और ईशान किशन दोनों ने ही बल्ले से अपनी डेब्यू पारियां में कमाल किया है।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में यशस्वी जायसवाल को कैच छोड़ने की मिली सजा, क्या एजबेस्टन में होगा ये बदलाव?

---विज्ञापन---
First published on: Jul 01, 2025 01:43 PM

संबंधित खबरें