---विज्ञापन---

खेल

इंग्लैंड सीरीज के बाद अटका टीम इंडिया का शेड्यूल? रोहित-विराट की वापसी पर फंसा पेंच!

भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त में होने वाली सीरीज रद्द हो गई है। यह अब सितंबर 2026 में होगी। ऐसे में भारतीय टीम किसी और टीम से वनडे और टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आ सकती है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 15, 2025 17:15
Virat kohli, Rohit Sharma
विराट कोहली-रोहित शर्मा की वापसी पर फंसा पेंच

Teams India Can Play in August 2025: भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त 2025 में तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज होने वाली थी। हालांकि, इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि अगस्त 2025 में होने वाली यह श्रृंखला अब सितंबर 2026 में देखने को मिलेगी। फैंस उत्साहित थे कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को नीली जर्सी में देखा जा सकेगा लेकिन अब इसमें पेंच फंस गया है। सीरीज रद्द होने से अब भारत के पास अगस्त और सितंबर का महीना खाली है। कुछ टीम हैं, जिनसे इंडिया वनडे और टी20 सीरीज खेल सकती है।

इंग्लैंड-भारत की सीरीज का 4 अगस्त को होगा अंत

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला चल रही है। तीन मुकाबले हो चुके हैं, जहां इंग्लिश टीम 2-1 से आगे है। श्रृंखला का पांचवां मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक चलने वाला है। इसके बाद भारत की बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज होने वाली थी, जो स्थगित कर दी गई है। अब भारत सीधा अक्टूबर में टेस्ट सीरीज खेलता हुआ नजर आएगा। कुछ टीमों से उनकी सीरीज कराना सही फैसला होगा।

---विज्ञापन---

श्रीलंका या इंग्लैंड से खेलेगा भारत?

कुछ समय पहले खबरें सामने आई थी कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने प्रस्ताव रखा है कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज आगे बढ़ाए जाने के बाद वो भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। बीसीसीआई के पास प्रस्ताव को स्वीकारने का बढ़िया मौका है।

इंग्लैंड 4 अगस्त 2025 के बाद सीधा 2 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू करता हुआ नजर आएगा। भारत, इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में वनडे और टी20 सीरीज खेलने का प्रस्ताव रख सकता है। वैसे भी भारतीय टीम अभी इंग्लैंड में ही है, तो उनके लिए तैयारी करना आसान होगा। खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज के बाद कुछ दिनों का ब्रेक दिया जा सकता है। इसके बाद उनके बीच सीमित ओवरों की श्रृंखला शुरू हो सकती है।

न्यूजीलैंड या वेस्ट इंडीज से भी भिड़ंत हो सकती है

इंग्लैंड और श्रीलंका से बात नहीं बनती, तो फिर भारत को न्यूजीलैंड के साथ श्रृंखला शुरू करने का प्रस्ताव देना चाहिए। न्यूजीलैंड की जिम्बाब्वे के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है, जिसका अंत 11 अगस्त को हो जाएगा। इसके बाद न्यूजीलैंड सीधे अक्टूबर 2025 में मैदान पर उतरेगी। ऐसे में बीसीसीआई न्यूजीलैंड को सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए आमंत्रित कर सकता है।

वेस्ट इंडीज की पाकिस्तान के साथ अगस्त 2025 में टी20 और वनडे सीरीज होने वाली है। इसका 12 अगस्त 2025 को अंत हो जाएगा। इसके बाद इंडीज की अगली सीरीज नेपाल से 27 सितंबर 2025 से शुरू होगी। देखा जाए तो बीसीसीआई द्वारा वेस्ट इंडीज को अगस्त-सितंबर 2025 में सीमित ओवरों की सीरीज का प्रस्ताव दिया जा सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)

इन टीमों से भारत की श्रृंखला नहीं है संभव

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज आगे बढ़ गई है, वहीं भारतीय टीम पाकिस्तान से खेलने में रुचि बिल्कुल नहीं लेगी। ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत की अक्टूबर-नवंबर 2025 में सीरीज होने वाली है। इसी वजह से उनके खिलाफ अगस्त में भिड़ना संभव नहीं है, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर के मध्य से टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज शुरू होगी। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से भारत की सीरीज होने वाली है, तो उनसे अगस्त में खेलने का कोई अर्थ नहीं होगा।


ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: प्लेइंग 11 में नहीं खेलने वाला खिलाड़ी बना हार की वजह! दोनों पारियों में जमकर लुटाए रन

First published on: Jul 15, 2025 05:15 PM

संबंधित खबरें