Teams India Can Play in August 2025: भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त 2025 में तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज होने वाली थी। हालांकि, इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि अगस्त 2025 में होने वाली यह श्रृंखला अब सितंबर 2026 में देखने को मिलेगी। फैंस उत्साहित थे कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को नीली जर्सी में देखा जा सकेगा लेकिन अब इसमें पेंच फंस गया है। सीरीज रद्द होने से अब भारत के पास अगस्त और सितंबर का महीना खाली है। कुछ टीम हैं, जिनसे इंडिया वनडे और टी20 सीरीज खेल सकती है।
इंग्लैंड-भारत की सीरीज का 4 अगस्त को होगा अंत
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला चल रही है। तीन मुकाबले हो चुके हैं, जहां इंग्लिश टीम 2-1 से आगे है। श्रृंखला का पांचवां मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक चलने वाला है। इसके बाद भारत की बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज होने वाली थी, जो स्थगित कर दी गई है। अब भारत सीधा अक्टूबर में टेस्ट सीरीज खेलता हुआ नजर आएगा। कुछ टीमों से उनकी सीरीज कराना सही फैसला होगा।
INDIA TOUR OF ENGLAND 2025 FULL SCHEDULE:
India vs England 1st Test: June 20 to June 24
---विज्ञापन---India vs England 2nd Test: July 2 to July 6
India vs England 3rd Test: July 10 to July 14
India vs England 4th Test: July 23 to July 27
India vs England 5th Test: July 31 to August 4 pic.twitter.com/9bSQSLMTZC
— anand jha (@anandjha999936) September 23, 2024
श्रीलंका या इंग्लैंड से खेलेगा भारत?
कुछ समय पहले खबरें सामने आई थी कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने प्रस्ताव रखा है कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज आगे बढ़ाए जाने के बाद वो भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। बीसीसीआई के पास प्रस्ताव को स्वीकारने का बढ़िया मौका है।
इंग्लैंड 4 अगस्त 2025 के बाद सीधा 2 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू करता हुआ नजर आएगा। भारत, इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में वनडे और टी20 सीरीज खेलने का प्रस्ताव रख सकता है। वैसे भी भारतीय टीम अभी इंग्लैंड में ही है, तो उनके लिए तैयारी करना आसान होगा। खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज के बाद कुछ दिनों का ब्रेक दिया जा सकता है। इसके बाद उनके बीच सीमित ओवरों की श्रृंखला शुरू हो सकती है।
INDIA VS SRI LANKA IN AUGUST. 🇮🇳
– India could play 3 ODIs and 3 T20is in Sri Lanka in August. (Newswire). pic.twitter.com/ic4M7FtrsX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 9, 2025
न्यूजीलैंड या वेस्ट इंडीज से भी भिड़ंत हो सकती है
इंग्लैंड और श्रीलंका से बात नहीं बनती, तो फिर भारत को न्यूजीलैंड के साथ श्रृंखला शुरू करने का प्रस्ताव देना चाहिए। न्यूजीलैंड की जिम्बाब्वे के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है, जिसका अंत 11 अगस्त को हो जाएगा। इसके बाद न्यूजीलैंड सीधे अक्टूबर 2025 में मैदान पर उतरेगी। ऐसे में बीसीसीआई न्यूजीलैंड को सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए आमंत्रित कर सकता है।
वेस्ट इंडीज की पाकिस्तान के साथ अगस्त 2025 में टी20 और वनडे सीरीज होने वाली है। इसका 12 अगस्त 2025 को अंत हो जाएगा। इसके बाद इंडीज की अगली सीरीज नेपाल से 27 सितंबर 2025 से शुरू होगी। देखा जाए तो बीसीसीआई द्वारा वेस्ट इंडीज को अगस्त-सितंबर 2025 में सीमित ओवरों की सीरीज का प्रस्ताव दिया जा सकता है।
View this post on Instagram
इन टीमों से भारत की श्रृंखला नहीं है संभव
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज आगे बढ़ गई है, वहीं भारतीय टीम पाकिस्तान से खेलने में रुचि बिल्कुल नहीं लेगी। ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत की अक्टूबर-नवंबर 2025 में सीरीज होने वाली है। इसी वजह से उनके खिलाफ अगस्त में भिड़ना संभव नहीं है, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर के मध्य से टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज शुरू होगी। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से भारत की सीरीज होने वाली है, तो उनसे अगस्त में खेलने का कोई अर्थ नहीं होगा।
🚨 90,000 TICKETS SOLD FOR THE 8 WHITE-BALL MATCHES SO FAR IN INDIA vs AUSTRALIA 2025 SERIES OCTOBER -NOV SERIES pic.twitter.com/LsUrT1fSYw
— ᑕᖇIᑕ𝗠𝗢𝗥𝗧𝗔𝗟𝗦💀 (@IAFislife) June 26, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: प्लेइंग 11 में नहीं खेलने वाला खिलाड़ी बना हार की वजह! दोनों पारियों में जमकर लुटाए रन