---विज्ञापन---

IND vs SA: टीम इंडिया के नाम दर्ज नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सूर्या की कप्तानी में टी-20 में हुआ बड़ा कमाल

टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के नाम नया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का टॉप क्लास शो देखने को मिला।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 14, 2024 11:38
Share :
Indian Cricket TEam

IND vs SA 3rd T20: बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बूते टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी-20 मुकाबले में 11 रन से पटखनी दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अब सीरीज में 2-1 की बढ़त भी हासिल कर ली है। तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टी-20 करियर का पहला शतक ठोका। तिलक ने सेंचुरिन के मैदान पर बल्ले से खूब धमाल मचाया और मेजबान टीम के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। तिलक के साथ-साथ युवा बैटर अभिषेक शर्मा भी अपनी तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी से महफिल लूटने में सफल रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने 219 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। तीसरे टी-20 में दमदार प्रदर्शन के साथ ही टीम इंडिया के नाम नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।

भारत के नाम दर्ज हुआ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने साल 2024 में यह आठवीं बार 200 से ज्यादा का टोटल स्कोर बोर्ड पर लगाया है। इसके साथ ही एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक बार 200 से ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सूर्यकुमार एंड कंपनी के नाम दर्ज हो गया है। भारत ने अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला है। साल 2023 में इंडियन टीम ने सात बार इस फॉर्मेट में 200 से ज्यादा रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।

---विज्ञापन---

भारत ने इस मामले में जापान को भी पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने इस साल टी-20 में सात बार 200 प्लस का स्कोर बनाया है। तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने मेजबान टीम के बॉलर्स की जमकर खबर ली। संजू सैमसन के डक पर आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 107 रन की धमाकेदार पार्टनरशिप जमाई। अभिषेक ने 25 गेंदों पर 50 रन की तेज तर्रार पारी खेली।

तिलक ने जमाया रंग

कप्तान सूर्यकुमार यादव की जगह नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे तिलक वर्मा शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए। तिलक ने मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक शॉट्स लगाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। फिफ्टी पूरी करने के बाद तिलक ने अपना गेयर बदला और अगली 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए पचास रन ठोक डाले। तिलक ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक 51 गेंदों पर पूरा किया। तिलक 107 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने अपनी इस इनिंग के दौरान 8 चौके और 7 छक्के जमाए।

मार्को यानसन नहीं दिला सके जीत

220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से मार्को यानसन ने अंतिम ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 17 गेंदों पर 54 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी विस्फोटक पारी के दौरान यानसन ने 317 के स्ट्राइक रेट से तबाही मचाते हुए 4 चौके और पांच छक्के जमाए। वहीं, हेनरिक क्लानस ने 22 गेंदों पर 41 रन बनाए। आखिरी ओवर में जीत के लिए साउथ अफ्रीका को 25 रन की दरकार थी, लेकिन यानसन के आउट होने के साथ ही टीम की जीत की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

HISTORY

Written By

Shubham Mishra

First published on: Nov 14, 2024 11:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें