Gautam Gambhir Press Conference: टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन तमाम सवालों के जवाब दिए हैं, जिनके जवाब क्रिकेट फैंस पिछले कई दिनों से तलाश रहे थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चयनकर्ता समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर के साथ गौतम गंभीर ने प्रेस वार्ता करते हुए अपने कोचिंग स्टॉफ को लेकर भी भ्रम दूर कर दिया है और बताया है कि उनका कोचिंग स्टॉफ कैसा होगा।
कब होगा सपोर्टिंग स्टाफ के नाम का ऐलान
गौतम गंभीर ने साफ किया कि उनका कोचिंग स्टाफ श्रीलंका के दौरे के बाद ही तय होगा। श्रीलंका के दौरे के बाद टीम इंडिया के पास एक महीने का समय होगा। इस एक महीने के अंदर इस पर फैसला ले लिया जाएगा कि कोचिंग स्टाफ में कौन-कौन शामिल होगा।
The likely coaching staff of Indian team. [Cricbuzz]
Coach – Gambhir
Assistant coach – Abhishek Nayar
Assistant coach – Ryan Ten Doeschate
Fielding coach – T Dilip
Bowling coach – Morne Morkel (Big favourite)---विज्ञापन---— 😾 (@gyanendra114) July 22, 2024
बीसीसीआई ने मानी मांग
गौतम गंभीर ने कहा कि वह खुश हैं कि बीसीसीआई ने उनकी ज्यादातर मांगे मान ली हैं। सहायक कोच के तौर पर टेन डसकाटे और अभिषेक नायर के नाम की चर्चा चल रही है। मैंने इसे सुना है और मैंने उनके साथ पहले काम किया है। थोड़ा इंतजार करें श्रीलंका दौरे के बाद कोचिंग स्टाफ के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। फिलहाल टीम के साथ अभिषेक नायर, टी दिलीप और साईराज श्रीलंका के दौरे पर जाएंगे और वहां पर टीम के साथ रेयान टेन डसकाटे भी जुड़ेंगे।
कैसा रहा अभिषेक नायर और रेयान का करिअर
गौतम गंभीर के साथ सहायक कोच के रूप में श्रीलंका के दौरे पर जाने वाले अभिषेक नायर ने भारत के लिए 3 वनडे मैच खेला है। अभिषेक नायर ने प्रथम श्रेणी करियर के दौरान मुंबई को कई बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जिताया है। इसके अलावा उन्होंने दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कराने में अहम भूमिका निभाई है। अभिषेक नायर ने बतौर कोच के रूप में कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में त्रिनबागो नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया है और गौतम गंभीर के साथ आईपीएल में कोलकाता नाइट राईडर्स को चैंपियन बनाया।
वहीं, दूसरी ओर नीदरलैंड के रेयान टेन डसकाटे के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का काफी अनुभव है और वह अमेरिका में खेले जा रहे मेजर क्रिकेट लीग में लॉस एजिंल्स नाइट राइडर्स के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
Press conference of Gambhir and Ajit Agarkar gets over.
– Indian T20 team has left for the SL series 🇮🇳🇱🇰
– Gautam Gambhir’s Coaching tenure starts this series and will last till 2027 World Cup.#INDvSL pic.twitter.com/SEUHZDYNg8— 90oversAday (@Kshitij454) July 22, 2024
क्या बोले गंभीर
गौतम गंभीर ने कहा कि ‘हम अभी कोचिंग स्टाफ तय नहीं कर सकते लेकिन रेयान और अभिषेक ऐसे लोग हैं, जिनके साथ मैंने काम किया है। मुझे खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य लोगों के बारे में भी बहुत अच्छा फीडबैक मिला है। उम्मीद है जल्द ही पूरी तस्वार साफ हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:- गौतम गंभीर ने बताया विराट कोहली से क्यों हुआ था झगड़ा? अब आगे कैसा होगा साथ
ये भी पढ़ें:- Gautam Gambhir का कोहली और रोहित शर्मा पर ‘विराट’ दावा, खेल सकते हैं वर्ल्ड कप अगर…
ये भी पढ़ें:- ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं? आज हो सकता है बड़ा फैसला