Team India Coach: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी कोचों का कार्यकाल खत्म हो गया है। अब टीम इंडिया का नया कोच गौतम गंभीर को बनाया गया है। गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनाए जाने के बाद अब सबकी निगाहें इस ओर टिकी हुई हैं कि आखिर भारतीय टीम का बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच कौन होगा। इन सवालों के बीच कुछ ऐसी भी खबरें आ रही हैं जो चौंका रही हैं।
गंभीर ने सुझाया नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम गंभीर टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के रूप में एक डच खिलाड़ी के नाम की वकालत कर रहे हैं। गौतम गंभीर अपनी पसंद का सपोर्टिंग स्टॉफ रखना चाहते हैं। गौतम गंभीर ने इस डट खिलाड़ी के साथ काम कर रखा है इसलिए गंभीर चाहते हैं कि वह खिलाड़ी टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के रूप में उनके साथ रहे।
India is my identity and serving my country has been the greatest privilege of my life. I’m honoured to be back, albeit wearing a different hat. But my goal is the same as it has always been, to make every Indian proud. The men in blue shoulder the dreams of 1.4 billion Indians… pic.twitter.com/N5YyyrhXAI
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 9, 2024
---विज्ञापन---
कौन है ये खिलाड़ी
गौतम गंभीर ने जिस खिलाड़ी का नाम सुझाया है वह नीदरलैंड के पूर्व स्टार खिलाड़ी रियान टेन डोशेट हैं। रियान 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ गंभीर के सहायक कोच के रूप में मौजूद थे। रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम गंभीर ने बीसीसीआई से इस 44 वर्षीय पूर्व डच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को अपने कोचिंग सहयोगी के रूप में जोड़ने का अनुरोध किया है। रियान मेजर क्रिकेट लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी कोलकाता नाइट राइडर्स की सहायक टीमों के साथ काम करते हैं।
🚨Gautam Gambhir wants Ryan Ten Doeschate in his support staff team for the Indian Coaching Setup.
▪️Ryan Ten Doeschate is currently the fielding coach of All Knight Riders teams.
▪️Gautam Gambhir has already got KKR Academy head Abhishek Nayar on board.
📰Cricbuzz pic.twitter.com/bfEb44vYO2
— KKR Vibe (@KnightsVibe) July 11, 2024
गंभीर ने की थी तारीफ
गौतम गंभीर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके रियान टेन की सराहना की थी। इस वीडियो में गौतम गंभीर कहते हैं हैं कि डचमैन अब तक का सबसे निस्वार्थ इंसान है और वह उसके लिए गोली खाने को भी तैयार हैं। मैं उस पर जीवन भर भरोसा कर सकता हूं। गंभीर ने इस वीडियो में आगे बताया कि वर्ष 2011 के आईपीएल में हमारी पास केवल चार विदेशी (खिलाड़ी) उपलब्ध थे। रियान ने उसी समय वनडे वर्ल्ड कप में शानदार खेल खेला था लेकिन हम उस मैच में सिर्फ 3 विदेशी खिलाड़ी के साथ उतरे और रियान मैदान पर ड्रिंक्स लेकर पहुंचे। उसके चेहरे पर कोई निराशा नहीं थी। उसने मुझे निस्वार्थता सिखाई।
Man he loves each and every one
Everyone is equal for him
My idolo
GG on Ryan ten doeschate pic.twitter.com/9YVS9Isj5t— Ashish Shrivastava (@ashishayush1177) March 18, 2024
बीसीसीआई का क्या है रुख
मौजूदा समय में ये चर्चा चल रही है कि बीसीसीआई टी दिलीप को फील्डिंग कोच के रूप में फिर से टीम के साथ जोड़ना चाहता है। ऐसे में अगर गौतम गंभीर की मांग पर टेन डोशेट को सहायक कोच के रूप में भारतीय टीम के साथ जोड़ा जाता है तो उनकी भूमिका क्या होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई गौतम गंभीर के सहयोगी के रूप में किसका-किसका चुनाव करता है।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने कैच पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बाउंड्री से पैर टच होने की बताई सच्चाई
ये भी पढ़ें: वहाब रियाज ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, पाकिस्तान क्रिकेट में मचा है तूफान