IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम कर लिया। कानपुर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने कमाल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी से बांग्ला टाइगर्स को पटखनी दे दी। भारत ने इस मैच में कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। दूसरा मैच जीतने के बाद भारत ने एक खास उपलब्धि हासिल की। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है और सबसे कम ओवर बल्लेबाजी करने के बाद टेस्ट जीतने वाली विश्व की दूसरी टीम भी बन गई है।
भारतीय टीम के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल 3 दिन के खेल में ही मुकाबला जीत कर इतिहास भी रच दिया। भारत अब टेस्ट मैच में सबसे कम ओवर बल्लेबाजी कर मैच जीतने वाली विश्व की दूसरी टीम बन गई है। भारत ने इस मैच में 52 ओवर बल्लेबाजी की और मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। सबसे कम ओवर बल्लेबाजी कर मैच जीतने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम है। अफ्रीका ने 46.5 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए मैच जीता था । वहीं तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है, जिसने 61 ओवर बल्लेबाजी कर मैच को अपने नाम किया था। चौथे नंबर पर 89.4 ओवर में मैच अपने नाम करने वाली बांग्लादेश है। जबकि पांचवे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 101.4 ओवर में मैच जीता था।
JASPRIT BUMRAH, THE OFF SPINNER.
– What a turn to dismiss Mushfiqur. 🤯pic.twitter.com/1McvFMgS5v
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 1, 2024
मैच का लेखा जोखा
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 233 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 34.4 ओवर में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 285/9 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। वहीं दूसरी पारी में बांग्लादेश 146 रन पर सिमट गई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 17.2 ओवर में 98/3 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। अब भारतीय टीम, टेस्ट में सबसे कम ओवर बल्लेबाजी कर मैच जीतने वाली विश्व की दूसरी टीम बन चुकी है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB की सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ी हलचल, KL Rahul की हो सकती है वापसी