---विज्ञापन---

खेल

बीच मैच अचानक छाती में उठा जबरदस्त दर्द, आनन-फानन में बांग्लादेश का दिग्गज बल्लेबाज अस्पताल में भर्ती

बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज को अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ढाका प्रीमियर लीग में खेलते हुए बैटर को छाती में दर्द महसूस हुआ, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 24, 2025 12:47
Tamim Iqbal

Tamim Iqbal: बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल को अचानक से अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। दरअसल, ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, तमीम को ढाका प्रीमियर डिवीजन लीग के मैच के दौरान अचानक से छाती में काफी तेज दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर का इंतजाम किया गया। हालांकि, हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका और आनन-फानन में दिग्गज बैटर को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

---विज्ञापन---

तमीम को अस्पताल में कराया गया भर्ती

बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल को आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया है। तमीम को ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच के दौरान अचानक से छाती में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। बांग्लादेश के एक लोकल टीवी चैनल जामुना के अनुसार, तमीम की हालत काफी नाजुक है और उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। तमीम को ढाका शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि अभी उन्हें ढाका ले जाना मुश्किल होगा, क्योंकि बांग्लादेशी बल्लेबाज की हालत अभी नाजुक है।

IPL 2025 में कौन सी टीम छू सकती है 300 का आंकड़ा?

View Results

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ चिकित्सक देबाशीष चौधरी ने बताया, “लोकल हॉस्पिटल में तमीम की शुरुआती जांच की गई है, जिसमें हार्ट में हल्के इशू का संदेह है। उन्हें ढाका ट्रांसफर किए जाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हेलीपेड की ओर जाते समय तमीम को छाती में काफी तेज दर्द महसूस हुआ, जिसके चलते उन्हें वापस लेकर आना पड़ा। मेडिकल रिपोर्ट्स में तमीम को तेज हार्ट अटैक पड़ने की बात सामने आई है।”

रिटायरमेंट से लिया यूटर्न

तमीम इकबाल ने इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि, बाद में पीएम शेख हसीना की दखल के बाद तमीम ने अपना रिटायरमेंट वापस ले लिया था। तमीम को चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की ओर से खेलने के लिए कहा गया था। हालांकि, उन्होंने इस रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से इनकार दिया था और अपने फेसबुक अकाउंट पर लंबा पोस्ट लिखा था। तमीम बांग्लादेश की ओर से 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 5134 रन, वनडे में 8357 और टी-20 इंटरनेशनल में 1778 रन बनाए।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 24, 2025 12:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें