---विज्ञापन---

13 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन, अब इस बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

Tamim Iqbal Announce Retirement: बांग्लादेश के विस्फोटक बल्लेबाज तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने संन्यास लिया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 11, 2025 07:38
Share :
Tamim Iqbal
Tamim Iqbal

Tamim Iqbal Announce Retirement: बांग्लादेश के धाकड़ बल्लेबाज तमीम इकबाल ने एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है। तमीम पहली बार जुलाई 2023 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संन्यास की घोषणा की थी। बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने 24 घंटे के भीतर ही अपने फैसले को पलट दिया था। तमीम ने बुधवार को सिलहट में बांग्लादेश के चयनकर्ताओं को अपने इस फैसले के बारे में बताया।

सेलेक्टर्स ने किया था चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का आग्रह

गाजी अशरफ हुसैन की अगुआई वाली चयन समिति ने उनसे आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वापसी करने का आग्रह किया था, लेकिन तमीम ने संन्यास लेने का मन बना लिया था। हालांकि कप्तान नजमुल हुसैन शंतो सहित उनके कुछ साथियों ने उनसे इस फैसले पर एकबार फिर से विचार करने का अनुरोध किया है। हालांकि तमीम ने एक दिन का समय लिया और रिटायरमेंट वाले फैसले पर अड़े रहे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- 4 चौके, 6 छक्के…, RCB के नए बल्लेबाज का ऑस्ट्रेलिया में धमाका, तूफानी पारी खेलकर दिलाई जीत

ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक तमीम ने फेसबुक पर लिखा “मैं लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हूं। वह दूरी बनी रहेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा अध्याय समाप्त हो चुका है। मैं इस बारे में लंबे समय से सोच रहा था। अब जब चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा आयोजन आ रहा है, तो मैं किसी के ध्यान का केंद्र नहीं बनना चाहता, जिससे टीम अपना ध्यान भटका सके। बेशक, मैं पहले भी ऐसा नहीं चाहता था।”

आगे उन्होंने कहा “कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने ईमानदारी से मुझसे टीम में वापसी के लिए कहा। चयन समिति से भी इस बारे में चर्चा हुई। टीम में मुझे शामिल करने के लिए मैं उनका आभारी हूं। हालांकि, मैंने अपने दिल की बात सुनी है।”

तमीम का क्रिकेट करियर

तमीम इकबाल ने अपने क्रिकेट करियर में बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 मैच खेले थे। 70 टेस्ट मैचों में तमीम ने 5134 रन बनाए थे। जिसमें उनके बल्ले से 10 शतक, 1 दोहरा शतक और 31 अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 8357 रन बनाए थे, जिसमें 14 शतक और 56 अर्धशतक लगाए थे। वहीं टी20 क्रिकेट में तमीम ने 1758 रन बनाए थे। जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे। साल 2023 में तमीम ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।

ये भी पढ़ें:- VIDEO: शॉट खेलते ही हाथ में टूटकर झूला बल्ला, सिर पर धड़ाम से लगा बैट, हैरान-परेशान हो गया बल्लेबाज

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 11, 2025 07:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें