---विज्ञापन---

खेल

T20 World Cup 2026: इस मैदान पर हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल, BCCI ने टूर्नामेंट के लिए इन 5 वेन्यू को किया शॉर्टलिस्ट

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के वेन्यू को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, , BCCI ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए 5 शहरों को शॉर्टलिस्ट किया है और फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को चुना है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 6, 2025 16:00
T20 World Cup
T20 World Cup

T20 World Cup 2026 Venues: अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाना है. ICC जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर सकती है, लेकिन उससे पहले टूर्नामेंट के मुकाबले भारत में किन शहरों में खेले जाएंगे, इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए 5 शहरों को शॉर्टलिस्ट किया है और फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को चुना है.

भारत के इन 5 शहरों में होंगे टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले!

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मुताबिक, BCCI अधिकारियों की एक अहम बैठक हुई है, जिसमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तुलना में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले कम शहरों में कराने का फैसला किया गया है. BCCI ने भारत के 5 शहरों के नाम T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट किए हैं और प्रत्येक वेन्यू पर कम से कम 6 मुकाबले खेले जाने की उम्मीद है. बीसीसीआई अधिकारियों ने अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई को टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों की मेजबानी के लिए चुना है.

---विज्ञापन---

माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि श्रीलंका के तीन स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करेंगे, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं है कि वो 3 वेन्यू कौन से होंगे.

ये भी पढ़ें- ‘जब आप अपने घर वापस जाएंगी….’ PM मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मांगा खास ‘गिफ्ट’

महिल वर्ल्ड कप 2025 के वेन्यू को मेजबानी नहीं

रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु या लखनऊ को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैचों की मेजबानी के लिए चुना जाएगा या नहीं, इसपर अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है. हालांकि, बीसीसीआई पहले ही तय कर चुका है कि जिन वेन्यू पर आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले खेले गए हैं, उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना जाएगा. इसमें गुवाहाटी, विशाखापट्टनम, इंदौर और नवी मुंबई के नाम शामिल है.

वहीं, ICC ने BCCI को साफ कर दिया है कि अगर श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो भारतीय टीम को कोलंबो में खेलने आना पड़ेगा. वहीं, अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचती है तो फिर वो खिताबी मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- जूनियर्स संग मारपीट के आरोप लगने के बाद बांग्लादेश की कप्तान ने पेश की सफाई, कहा- आपसी रंजिश और गुस्सा…

First published on: Nov 06, 2025 02:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.