---विज्ञापन---

T20 WC 2024: रोहित शर्मा का जोड़ीदार कौन? जायसवाल नहीं इस स्टार खिलाड़ी का पूर्व दिग्गज ने किया समर्थन

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के साथ कौन ओपनिंग करेगा ये बड़ा सवाल फैंस के मन में चल रहा है। हालांकि टीम में यशस्वी जायसवाल हैं लेकिन पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दूसरे स्टार खिलाड़ी का समर्थन किया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: May 22, 2024 14:31
Share :
T20 World Cup 2024 rohit sharma yashasvi jaiswal
T20 World Cup 2024 rohit sharma yashasvi jaiswal Image Credit: Social Media

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के बाद टीम इंडिया टी20 विश्व कप खेलती हुई दिखाई देगी। इसके लिए जल्द ही टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी अमेरिका के लिए रवाना होंगे। विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले टीम इंडिया 1 जून को बांग्लादेश के साथ वार्मअप मैच खेलेगी। टीम इंडिया का विश्व कप के लिए ऐलान होने के बाद फैंस के मन में एक सवाल उठ रहा है कि आखिर टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा। वैसे तो यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए रोहित के साथ मिलकर ओपनिंग बल्लेबाजी कर चुके हैं लेकिन अब पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दूसरे स्टार खिलाड़ी का सपोर्ट किया है।

विराट को करनी चाहिए ओपनिंग

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद विराट टी20 विश्व कप में खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली का समर्थन किया है। रिकी पोंटिंग ने कहा कि मैं एक बार फिर टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए विराट कोहली का समर्थन कर रहा हूं। वह भारत के लिए मेरी पहली पसंद हैं। बड़े मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोहली की खूबी ने उनके पक्ष में काम किया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ना फ्लेमिंग..ना पोंटिंग, BCCI हेड कोच के लिए इस दिग्गज से कर सकती है बात

वैसे अगर टी20 क्रिकेट की बात करे तो विराट कोहली को सिर्फ आईपीएल में ही ओपनिंग करते हुए देखा गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली ने अभी तक टीम इंडिया के लिए ओपनिंग नहीं की है। हालांकि अगर आईपीएल में विराट कोहली के आंकड़ों की बात करे तो वो काफी शानदार है।

आईपीएल में विराट सबसे ज्यादा शतक लगाने के साथ-साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है। आईपीएल में विराट अभी तक 7971 रन बना चुके हैं। 29 रन और बनाते ही विराट आईपीएल में 8000 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी RCB? फिर से बन रहा पिछले 2 साल वाला संयोग

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: May 22, 2024 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें