T20 World Cup 2024: बांग्लादेश की टीम इन दिनों यूएसए के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। यूएसए ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टी20 विश्व कप से पहले बांग्लादेश की टीम का ये खराब प्रदर्शन उनकी तैयारियों पर सवाल खड़े कर रहा है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार इन दोनों टीमों के बीच कोई सीरीज खेली जा रही है और पहली ही सीरीज में यूएसए जीत हासिल कर चुकी है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी बांग्लादेश टीम का खूब मजाक उड़ रहा है।
यूएसए ने 6 रन से की जीत दर्ज
दोनों टीमों के बीच 23 मई को सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। यूएसए की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मोनांक पटेल ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और छक्का लगाया। इसके बाद 144 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 138 रनों पर ढेर हो गई थी।
USA HAVE DONE IT!!! THEY HAVE WON THE SERIES. DARKEST DAY IN BANGLADESH CRICKET HISTORY.
There is no way to hide for this team anymore. pic.twitter.com/XpW5TF2Sds
---विज्ञापन---— Saif Ahmed 🇧🇩 (@saifahmed75) May 23, 2024
बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। इसके अलावा बांग्लादेश के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे। वहीं यूएसए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अली खान ने 3.3 ओवर में 25 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें;- Team India Head Coach: जस्टिन लैंगर का बड़ा खुलासा, केएल राहुल की सलाह से हटे पीछे
सोशल मीडिया पर उड़ा बांग्लादेश का मजाक
इस बार टी20 विश्व कप यूएसए और अमेरिका में खेला जाएगा। जिसको लेकर सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है। ऐसे में यूएसए जो टी20 रैंकिंग में 19वें नंबर पर उसने 9वें नंबर की बांग्लादेश को हराकर सभी को चौंका दिया है। यूएसए से मिली लगातार दो मैचों में हार के बाद फैंस सोशल मीडिया पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के जमकर मजे ले रहे हैं।
Bangladesh cricket is beyond finished. They can’t even win against USA. pic.twitter.com/il4P5T2Dx9
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) May 23, 2024
USA thrashed Bangladesh in T20I series.
USA & Pakistan are in the same group in T20 WC. pic.twitter.com/iZmUnblavt
— Johns (@JohnyBravo183) May 23, 2024
एक यूजर ने कमेंट करके लिखा बांग्लादेश क्रिकेट खत्म होने के कगार पर है वे अमेरिका से भी नहीं जीत सकते। वहीं एक यूजर्स ने पाकिस्तान टीम के मजे लेते हुए लिखा यूएसए ने बांग्लादेश को टी20 सीरीज में हराया। विश्व कप में अमेरिका और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं।
ये भी पढ़ें;- IPL 2025 Mega Auction: CSK इन 4 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन, धोनी नहीं आए तो ये विकल्प